IND vs AFG: रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी, राशिद खान को मिला लड्डू कैच; फैंस ने लगाई क्लास 

रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए (photo: ICC/X)
रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए (photo: ICC/X)

Rohit Sharma, IND vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 43वां मुकाबला ब्रिजटाउन में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। हालांकि, उनका ये फैसला शुरुआत में तब गलत साबित हुआ, जब कप्तान खुद तीसरे ओवर में पवेलियन लौट गए।

Ad

दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर से पारी की शुरुआत की। हिटमैन अपनी लय में नजर नहीं आए। भारत की पारी का तीसरा ओवर फजलहक फारूकी ने किया। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित ने जोरदार शॉट खेला, लेकिन बल्ले का गेंद से सही से सम्पर्क नहीं हुआ। गेंद बल्ले के एकदम नीचे वाले हिस्से में लगी और हवा में खड़ी हो गई। इसके बाद मिड-ऑन पर फील्डिंग कर रहे अफगानी कप्तान राशिद खान ने एक आसान सा लड्डू कैच पकड़ा और भारतीय कप्तान को पवेलियन लौटना पड़ा।

रोहित शर्मा 13 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें एक चौका भी शामिल था। लगातार तीसरे मैच में रोहित का फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला। इससे पहले पाकिस्तान और यूएसए के खिलाफ भी उनका बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था। रोहित के खराब प्रदर्शन को देखने के बाद फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर आईं प्रतिक्रियाएं

Ad

(मुझे नहीं पता कि बाबर आजम टी-20 टीम में जगह पाने के हकदार हैं या नहीं, लेकिन अगर रोहित शर्मा कप्तान नहीं होते तो वह निश्चित रूप से प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के हकदार नहीं होते।)

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

(टी20 वर्ल्ड कप में विंटेज रोहित शर्मा।)

Ad

(रोहित शर्मा की लगातार तीसरी विफलता।)

Ad

(रोहित शर्मा को 2021 की असफलता के बाद टी20 से संन्यास ले लेना चाहिए था। वह हर टी20 वर्ल्ड कप में लगातार खराब बल्लेबाजी कर रहे हैं। फिर आप धीमी पिच पर स्लॉग क्यों आजमाएंगे। पिछले 3 मैचों में एक ही पैटर्न पर स्लॉग करने की कोशिश की और आउट हो गए।)

गौरतलब हो कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ रोहित शर्मा इस साल फंसते हुए नजर आए हैं। इस साल खेले 19 टी20 मैचों में पावरप्ले के दौरान रोहित ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ 98 गेंदें खेली हैं, जिसमें उन्होंने 128 रन बनाए हैं। वहीं, 8 बार वह अपना विकेट बचाने में नाकाम रहे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications