Why Team India players wearing black armbands: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर 8 के मुकाबलों का रोमांच शुरू हो गया है और आज बारबाडोस में ग्रुप 1 में शामिल भारत और अफगानिस्तान का सामना हो रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। वहीं, भारतीय खिलाड़ी मैदान पर एक हाथ में काली पट्टी बांधकर उतरे, जिसके पीछे की अहम वजह का खुलासा हो गया है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के ऐसा करने के पीछे का कारण बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर बताया है।
टीम इंडिया ने डेविड जॉनसन को श्रद्धांजलि देने के लिए पहनी काली पट्टी
दरअसल, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का आज अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरने के कारण निधन हो गया, जिससे क्रिकेट जगह में शोक की लहर है। बीसीसीआई सचिव जय शाह के अलावा सचिन तेंदुलकर समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनके निधन पर शोक जताया। वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान टीम इंडिया भी काली पट्टी बांधकर जॉनसन को श्रद्धांजलि दे रही है।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X एक तस्वीर साझा की और ट्वीट में लिखा, "टीम इंडिया पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की याद में आज बांह पर काली पट्टी बांधेगी, जिनका गुरुवार को निधन हो गया था।"
गौरतलब हो कि 52 वर्षीय डेविड जॉनसन उन चुनिंता गेंदबाजों में से एक थे, जिन्होंने बहुत पहले 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भी ज्यादा की गेंदबाजी करने का कारनामा किया था। उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर घरेलू क्रिकेट ही खेला, जबकि भारत के लिए सिर्फ 2 टेस्ट ही खेले। इन 2 मुकाबलों में उन्होंने 3 विकेट लिए। वहीं, घरेलू क्रिकेट में जॉनसन ने 39 प्रथम श्रेणी मैच और 33 लिस्ट ए मुकाबले खेले। इस दौरान क्रमशः 125 और 41 विकेट अपने नाम किए।
अफगानिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव को मिला मौका
भारत ने आज के मुकाबले के लिए अपनी टीम में एक अहम बदलाव किया है। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में सभी मुकाबले खेलने वाले मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखाया और उनके स्थान पर कुलदीप यादव को मौका दिया है, जो टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेल रहे हैं।
टीम इंडिया की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।