India vs England toss delay: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men's T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टक्कर होनी है। यह मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है लेकिन इस पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम की लगातार आंखमिचौली जारी है। कुछ देर पहले हल्की धूप निकल आई थी और कवर भी हटा दिए गए थे लेकिन अब फिर से बारिश शुरू हो गई है और पिच तथा आसपास के एरिया को भी कवर कर दिया है। ऐसे में मुकाबले के शुरू होने से पहले बारिश के कारण टॉस के साथ-साथ मैच के शुरू होने में भी देरी हो सकती है।
गयाना में फिर शुरू हुई बारिश
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पहले ही मौसम के ख़राब होने की आशंका थी और बारिश का भी अनुमान था। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है और कभी तेज बारिश तो कभी हल्की धूप आ रही है। हालांकि, टॉस के एक घंटे पहले तक बारिश लगभग बंद हो चुकी थी और ऐसा लग रहा था कि अब मैदान पर्याप्त रूप से सूख जाएगा और मैच भी समय पर शुरू होगा लेकिन बारिश ने फिर से दस्तक दे दी। बारिश के आने से टॉस में भी देरी हो सकती है और अगर ऐसा हुआ तो फिर मैच के शुरू होने में भी समय लग सकता है।
मुकाबले के लिए नहीं है रिज़र्व डे
बता दें कि इस मुकाबले के लिए आईसीसी ने काफी पहले ही घोषणा कर दी थी कि रिज़र्व डे नहीं होगा। हालांकि, इसके लिए 250 मिनट यानी 4 घंटा 10 मिनट का अतिरिक्त समय रखा गया है। वहीं, भारत के समयानुसार रात 12 बजकर 10 मिनट से ओवर्स में कटौती शुरू हो जाएगी। मुकाबले में नतीजे के लिए 10-10 ओवर होने जरूरी है और इसके लिए कट ऑफ टाइम भारतीय समयानुसार रात 1 बजकर 44 मिनट है।
बारिश के कारण मैच रद्द होने पर भारत को होगा फायदा
आईसीसी के नियम के मुताबिक, अगर सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो सुपर 8 स्टेज के दौरान ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को आगे जाने का मौका मिलेगा। इस स्थिति में इंग्लैंड को झटका लग सकता है, क्योंकि भारतीय टीम ने ग्रुप 1 में अपने सभी मैच जीतकर 6 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया था, जबकि इंग्लिश टीम ग्रुप 2 में दूसरे स्थान पर रही थी। ऐसे में मुकाबला रद्द होने पर भारत का सामना फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा।