'BCCI को संजू...'- सैमसन को पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI में जगह ना मिलने पर भड़के फैंस; प्रतिक्रियाओं का तूफान 

Neeraj
संजू सैमसन को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI से किया गया बाहर
संजू सैमसन को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI से किया गया बाहर

Sanju Samson IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर हो रही है। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि इस मैच में वे उसी प्लेइंग XI के साथ उतरे हैं, जो आयरलैंड के खिलाफ खेली थी। इस तरह संजू सैमसन लगातार दूसरे मैच में प्लेइंग XI में जगह बनाने से चूक गए।

सैमसन को प्लेइंग XI से बाहर करने से फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए उनका गुस्सा बीसीसीआई पर निकल रहा है। आयरलैंड के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेले थे और इस मैच में भी उनको ही मौका मिला है।

पाकिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन को प्लेइंग XI में मौका ना मिलने पर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

(जैसी कि उम्मीद थी, वही XI है। BCCI को संजू सैमसन बिल्कुल पसंद नहीं हैं।)

(संजू सैमसन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें उनकी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं मिलता। सैमसन का भी कोहली और धोनी जैसा बड़ा फैन बेस है, लेकिन उन्हें बड़े मंच पर खुद को साबित करने का मौका नहीं मिलता।)

(संजू सैमसन फिर से नहीं खेल रहे हैं।)

(इन परिस्थितियों में संजू सैमसन का खेलना जरूरी है, ऋषभ या तो धीमी गति से रन बनाएंगे या फिर बुरी तरह बेनकाब हो जाएंगे।)

(संजू सैमसन को अब भी नजरअंदाज किया जा रहा है।)

(संजू सैमसन टीम इंडिया में शामिल नहीं हैं।)

(आज भी संजू नहीं। उम्मीद है कि उन्हें आने वाले मैचों में मौका मिलेगा।)

(आजकल मैं संजू सैमसन के फैंस के ज्यादा ट्वीट नहीं देख पा रहा हूँ। मुझे लगता है कि वे सिर्फ ऋषभ पंत की विफलता का इंतजार कर रहे हैं। सिर्फ एक विफलता और वे सभी सक्रिय हो जाएंगे।)

(यदि चयनकर्ता संजू सैमसन जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी को बाहर बैठा रहे हैं, तो भारतीय टीम इस दशक में कोई भी वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने की हकदार नहीं है।)

आज के मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Quick Links

App download animated image Get the free App now