IND vs PAK: शाहीन अफरीदी के खिलाफ पहले सिक्स से रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, पहले ओवर में ही हिटमैन ने किया बड़ा कारनामा

रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में जबरदस्त छक्का लगाया (Screenshots: Hotstar)
रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में जबरदस्त छक्का लगाया (Screenshots: Hotstar)

Rohit Sharma first over six against Shaheen Afridi: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, जो फिलहाल बारिश के खलल की वजह से रुका है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक भारतीय टीम ने 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए थे। इस दौरान पारी के पहले ओवर में ही शाहीन अफरीदी के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने एक जबरदस्त छक्का लगाया और एक बड़ा कारनामा कर दिया।

शाहीन अफरीदी के खिलाफ रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल पारी के पहले ही ओवर में छक्का लगाने वाले पहले बल्लेबाज

भारतीय पारी का पहला ओवर पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने किया। शाहीन ने पहली दो गेंद सटीक डाली लेकिन तीसरी गेंद फुल और पैड पर कर दी। इसका पूरा फायदा रोहित शर्मा ने उठाया और उन्होंने फ्लिक करते हुए डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया। इस तरह रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में शाहीन के खिलाफ पारी के पहले ही ओवर में छक्का लगाने का कारनामा किया, जो अभी तक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था। हालांकि, इसके बाद शाहीन अफरीदी ने अपने ओवर की शेष तीन गेंदें काफी अच्छी डालीं और रोहित को एक भी रन बनाने का मौका नहीं दिया। वहीं, इस ओवर के बाद बारिश आ गई और खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा।

इससे पहले रोहित शर्मा ने कुछ इसी तरह का कारनामा पिछले साल एशिया कप के दौरान भी किया था और तब वह शाहीन के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में पारी के पहले ही ओवर में छक्का लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।

गौरतलब हो कि रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड ज्यादा शानदार नहीं है और उनके नाम आज के मुकाबले से पहले सिर्फ 68 रन ही दर्ज थे। ऐसे में उनसे आज बड़ी पारी की उम्मीद होगी और रोहित भी चाहेंगे कि वह पाकिस्तान के खिलाफ अपने आंकडों में सुधार करें।

आज के मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now