मोहम्मद रिज़वान के सिर पर सिराज ने ‘एग्रेशन’ में मारी गेंद, हो सकता था बड़ा हादसा; Watch Video

मोहम्मद सिराज का थ्रो मोहम्मद रिज़वान के सिर पर लगा (Disney+Hotstar)
मोहम्मद सिराज का थ्रो मोहम्मद रिज़वान के सिर पर लगा (Disney+Hotstar)

Mohammad Siraj hit ball on head of Mohammad Rizwan: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टक्कर हो रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 120 का छोटा लक्ष्य दिया है। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की पारी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विपक्षी टीम के ओपनर मोहम्मद रिज़वान के सिर पर थ्रो मारा लेकिन हेलमेट की वजह से बड़ा हादसा होते बच गया।

मोहम्मद सिराज ने रिज़वान के खिलाफ दिखाया एग्रेशन

पाकिस्तान की पारी का दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद को मोहम्मद रिज़वान ने गेंदबाज की तरफ खेला और क्रीज से थोड़ा बाहर निकले। इतने में सिराज ने गेंद को फील्ड करते हुए तुरंत स्टंप्स की तरफ थ्रो किया लेकिन गेंद जमीन पर लेटे रिज़वान के सिर पर लग कर दूसरी दिशा में चली गई। सिराज का थ्रो काफी तेज था और लग रहा था कि शायद रिज़वान को गंभीर चोट लगी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने तुरंत मौका मिलने पर ओवरथ्रो का सिंगल भी ले लिया। इस गेंद के बाद सिराज ने अपनी गलती की रिज़वान से माफ़ी मांगी, जिसे पाकिस्तानी बल्लेबाज ने स्वीकार कर लिया।

पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज रहे फ्लॉप

मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की पकड़ मजबूत लग रही है, क्योंकि भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रहे और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही सिर्फ 119 का स्कोर बनाकर सिमट गई। यह पहला मौका है, जब भारत किसी टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ ऑलआउट हुआ है। भारतीय पारी शुरुआत से ही बिखरती नजर आई और कुछ बड़े झटके लगे। हालांकि, इसके बाद ऋषभ पंत (42) ने काउंटर अटैक किया लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। इसी वजह से भारत की पारी पूरे ओवर भी नहीं टिक पाई।

भारत ने अपनी पारी के पहले 10 ओवर में 81/3 का स्कोर बनाया और इसके बाद अगले 9 ओवर में सिर्फ 38/7 का स्कोर बनाया। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और हारिस रउफ ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications