Indian Team Possible matches in Super 8 : भारतीय टीम इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में पूरी तरह से जुटी हुई है। हालांकि टीम इंडिया को सुपर-8 में जाकर नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसकी वजह ये है कि सुपर-8 में भारतीय टीम को ऐसी दो बड़ी टीमों के साथ मैच खेलना पड़ सकता है, जिनके सामने आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम का रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है। अगर भारतीय टीम इनसे हारी तो फिर उनके सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फॉर्मेट इस बार काफी अलग है। 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। हर एक ग्रुप से टॉप-2 टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेगी। इसके बाद सुपर-8 टीमों को दो ग्रुप में बांट दिया जाएगा और दोनों ग्रुप की जो दो टॉप-2 टीमें होंगी वो सेमीफाइनल में जाएंगी।
टीम इंडिया को जिस ग्रुप में रखा गया है, उसमें पाकिस्तान और आयरलैंड जैसी टीमें भी हैं। अगर भारतीय टीम अपने ग्रुप स्टेज में सभी मैच जीतते हुए सुपर-8 में जाती है तो फिर वहां पर उनका मुकाबला दो तगड़ी टीमों के साथ हो सकता है। टीम इंडिया को सुपर-8 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पड़ सकता है। इसके अलावा तीसरा मैच श्रीलंका से हो सकता है। श्रीलंका से तो भारतीय टीम पार पा लेगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दो तगड़ी टीमें हैं और इनसे मुकाबला फंस सकता है। अगर रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो आईसीसी टूर्नामेंट्स में इन दोनों ही टीमों के खिलाफ भारत का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। इसी वजह से टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो सकती है।
आपको बता दें कि भारत ने 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीता है और इसी वजह से हर बार टीम इंडिया के ऊपर काफी दबाव रहता है कि वो किसी तरह से ट्रॉफी जीतें। पिछले 11 साल से टीम इंडिया आईसीसी का टाइटल भी नहीं जीत पा रही है और उसका दबाव भी रहता है। ऐसे में इस बार भी भारतीय टीम की राह काफी ज्यादा मुश्किल होने वाली है।