India vs Afghanistan Yashasvi Jaiswal X Factor : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में टीम इंडिया का पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ है। वैसे तो भारतीय टीम अफगानिस्तान से काफी आगे है लेकिन जिस तरह का खेल अफगानी टीम ने ग्रुप स्टेज के दौरान दिखाया था, उसे देखते हुए उन्हें बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है। भारतीय टीम को इस मैच के लिए एक खास खिलाड़ी को मौका देना चाहिए जिसे अभी तक एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है।
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में यशस्यी जायसवाल को ओपनर के तौर पर मौका मिलना चाहिए। इसकी वजह ये है कि विराट कोहली सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभी तक तीनों ही मैचों में फ्लॉप रहे हैं। अगर उनके तीनों मैचों के रन को मिला दिए जाए तो 10 रन भी पूरे नहीं होते हैं। आईसीसी इवेंट्स में विराट कोहली के साथ शायद ऐसा पहली बार हुआ हो जब वो लगातार तीन मैच में फ्लॉप रहे हों।
इसी वजह से यशस्वी जायसवाल को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में मौका मिलना चाहिए। अगर यशस्यी जायसवाल को खिलाया जाता है तो फिर वो भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर भी साबित हो सकते हैं। इसकी वजह ये है कि उनके खेलने से लेफ्ट-राइट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बन जाएगा जिससे गेंदबाजों को परेशानी होगी। इसके अलावा जायसवाल पावरप्ले में ही अटैक करके ज्यादा से ज्यादा रन बना सकते हैं।
फजलहक फारुखी को धराशायी कर सकते हैं यशस्वी जायसवाल
अफगानिस्तान के लेफ्ट ऑर्म पेसर फजलहक फारुखी शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें टैकल करने के लिए बाएं हाथ के यशस्वी जायसवाल बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। विराट कोहली को लेफ्ट ऑर्म पेसर्स के खिलाफ दिक्कत होती रही है और इसी वजह से यशस्वी जायसवाल काफी कारगर हो सकते हैं। बारबाडोस की इस पिच पर रन काफी बनते हैं और यशस्वी जायसवाल अपने अटैकिंग शॉट्स के जरिए शुरुआत में ही अफगानी गेंदबाजों पर दबाव बना सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में देखने को मिला था कि अगर अफगानिस्तान के गेंदबाजों पर अटैक किया जाए तो फिर वो दबाव में आ सकते हैं और टीम इंडिया के लिए ये काम यशस्वी जायसवाल बखूबी कर सकते हैं। इसलिए उनकी भूमिका काफी अहम होगी।