'हम बहाना नहीं बनाएंगे...',अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा ने क्यों दिया ये बयान?

India v Ireland - ICC Men
रोहित शर्मा ने सुपर-8 मैचों को लेकर दिया बयान

Rohit Sharma on Packed Super 8 Schedule in T20 World Cup : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले सुपर-8 मुकाबलों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय टीम का सुपर-8 में शेड्यूल काफी टाइट है और इंडियन टीम को ज्यादा रेस्ट का मौका नहीं मिलेगा। इसको लेकर रोहित शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उनकी टीम इस चीज की आदी है और इसका बहाना वो नहीं बना सकते हैं।

दरअसल भारतीय टीम को सुपर-8 में अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। इसके एक दिन बाद ही 22 जून को टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा सुपर-8 का मुकाबला खेलेगी। फिर 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का तीसरा सुपर-8 का मैच है। यानि कि 5 दिन में टीम इंडिया को 3 मैच खेलने हैं।

हम टाइट शेड्यूल का बहाना नहीं बनाएंगे - रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने भी माना है कि भारतीय टीम का शेड्यूल थोड़ा टाइट है। हालांकि उन्होंने कहा कि टीम इन सब चीजों की आदी है और उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। रोहित शर्मा ने कहा,

अफगानिस्तान के खिलाफ हमारे पहले मैच के बाद अगले 3-4 दिन में हमें दो और मुकाबले खेलने हैं। शेड्यूल काफी टाइट रहने वाला है लेकिन हम इन सब चीजों के आदी हैं। हम लोग काफी ट्रैवल करते हैं और खेलते हैं। इसलिए हम इसका बहाना कभी नहीं बनाने वाले हैं।

आपको बता दें कि ग्रुप स्टेज के दौरान भारतीय टीम का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था। भारतीय टीम ने 4 में से 3 मैच जीते और एक मुकाबला टीम का बारिश की वजह से रद्द हो गया। टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर रही थी। हालांकि भारत के सामने असली चुनौती अब आने वाली है। उन्हें अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों का सामना करना है जो काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं।

टीम इंडिया चाहेगी कि अफगानिस्तान को पहले मैच में हराकर एक शानदार शुरुआत की जाए। अगर भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीत लिया तो फिर टीम के ऊपर से दबाव काफी कम हो जाएगा। टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस ज्यादा रहेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now