India vs Bangladesh Antigua Weather Report : भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अपना अगला मुकाबला बांग्लादेश से खेलना है। सेमीफाइनल के लिहाज से ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। अगर भारतीय टीम ये मैच जीत गई तो उनका सेमीफाइनल में जाना तय हो जाएगा। वहीं अगर बांग्लादेश को जीत मिली तो फिर टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच चुंकि यह मुकाबला सेमीफाइनल के लिहाज से काफी अहम है, इसी वजह से टीम इंडिया के फैंस चाहेंगे कि पूरा मैच हो। वेस्टइंडीज में इस बार कई बार बारिश ने मैच में खलल डाला है। कुछ मैच रद्द हुए हैं तो कई मैचों में ओवर्स कम किए गए हैं। इसी वजह से फैंस के मन में ये सवाल है कि कहीं भारत और बांग्लादेश के बीच मैच में तो बारिश नहीं होगी।
भारत - बांग्लादेश मैच में बारिश के हैं आसार
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के दौरान बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक 40 प्रतिशत तक बारिश के आसार हैं और मैदान में बादल छाए रह सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला इसी मैदान पर खेला गया था, जो बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया। मैच के दौरान कई बार बारिश ने खलल डाला और आखिर में कंगारू टीम को डकवर्थ-ल्युइस नियम के आधार पर विजेता घोषित करना पड़ा। ऐसे में भारत और बांग्लादेश मैच में भी बरसात हो सकती है।
भारत और बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में ग्रुप 1 में हैं। शनिवार को दोनों टीमों के बीच एंटीगुआ में मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम अगर इस मुकाबले को जीतेगी तो लगभग सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं बांग्लादेश को अगर हार मिलती है तो फिर वो टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। इसी वजह से ये मुकाबला काफी ज्यादा अहम हो गया है। बांग्लादेश को सुपर-8 के अपने पहले मैच में हार मिल चुकी है। उन्हें इसी वजह से इस मैच में हर-हाल में जीत दर्ज करनी ही होगी। दोनों ही टीमों को अगर देखें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।