IND vs CAN: कौन पड़ेगा किस पर भारी? पिच रिपोर्ट, मौसम, संभावित प्लेइंग 11 से लाइव स्ट्रीमिंग और हेड टू हेड रिकॉर्ड तक; जानें सबकुछ

 इंटरनेशनल लेवल पर पहली बार भारत और कनाडा के बीच मुकाबला खेला जाएगा
इंटरनेशनल लेवल पर पहली बार भारत और कनाडा के बीच मुकाबला खेला जाएगा

IND vs CAN, 33rd Match Preview: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम अपना आखिरी लीग स्टेज मैच कनाडा के खिलाफ खेलने उतरेगी। यह मुकाबला फ्लोरिडा के पोर्ट लोडरहिल मैदान पर आयोजित होगा। ग्रुप ए में शामिल टीम इंडिया ने पहले ही सुपर-8 में जगह बना ली थी और यूएसए ने भी सुपर-8 में एंट्री कर ली है। कनाडा टीम ने अभी तक खेले 3 मैचों में 1 में जीत और 2 में हार मिली है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया के पास सुपर-8 की चुनौतियों से पहले यह आखिरी मौका होगा कि सभी खिलाड़ी फॉर्म में आये और अगले चरण में धमाकेदार अंदाज के लिए बेहतरीन तैयारी करें।

इंटरनेशनल लेवल पर पहली बार भारत और कनाडा के बीच मुकाबला खेला जाएगा। कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया अपने अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी मौका देना चाहेगी। सलामी बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली फ्लॉप रहे तो ऐसे में यशस्वी जायसवाल को खेलने का मौका मिल सकता है। जबकि कुलदीप यादव को भी प्लेइंग XI में अजमा सकती है हालांकि संजू सैमसन और चहल को मैच टाइम देने में अभी भी समय लग सकता है।

संभावित एकादश

India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

CANADA

आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटन, परगट सिंह, श्रेयस मोव्वा, दिलप्रीत बाजवा, साद बिन जफर (कप्तान), दिलोन हेलिगर, कलीम साना, निखिल दत्ता, जेरेमी गॉर्डोन।

पिच और मौसम की जानकारी

फ्लोरिडा के लोडरहिल मैदान पर टूर्नामेंट का पहले दो मैच (श्रीलंका बनाम नेपाल और यूएसए बनाम आयरलैंड) बारिश की भेंट चढ़ गए। फ्लोरिडा के मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। ऐसे में एक हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के चलते आगामी मैच भी रद्द हो सकते हैं। फ्लोरिडा शहर में बाढ़ जैसे हालात हाल ही के दिनों में देखने को मिले है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस रात 7:30 बजे होगा। मुकाबला रात 8:00 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now