IND vs PAK: कौन पड़ेगा किस पर भारी? पिच रिपोर्ट, मौसम, संभावित प्लेइंग 11 से लाइव स्ट्रीमिंग और हेड टू हेड रिकॉर्ड तक; जानें सबकुछ

भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला होना है
भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला होना है

IND vs PAK, 19th Match Preview: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men's T20 World Cup 2024) में रविवार, 9 जून को मौजूदा संस्करण का 19वां मुकाबला ग्रुप ए में शामिल भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को एकतरफा अंदाज में हराकर अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की थी। वहीं, पाकिस्तान को उलटफेर का शिकार होना पड़ा था और सह-मेजबान यूएसए ने सुपर ओवर में एक जबरदस्त जीत दर्ज की थी। सुपर-8 के लिहाज से इस मुकाबले की अहमियत पाकिस्तान के लिए काफी ज्यादा है, क्योंकि हार से उसके समीकरण ख़राब हो सकते हैं। वहीं, भारतीय टीम अपनी शानदार लय को बरकरार रखना चाहेगी।

टी20 इंटरनेशनल में इन दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 9 बार बाजी मारी है, जबकि 3 बार पाकिस्तान को जश्न मनाने का मौका मिला है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का दबदबा रहा है और अभी तक खेले गए 7 मैचों में भारत ने 6 बार जीत हासिल की है और पाकिस्तान को अपनी एकमात्र जीत 2021 के संस्करण में मिली थी।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास सत्र के दौरान जरूर चोटिल हो गए थे लेकिन उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह मुकाबले में खेलते नजर आएंगे। वहीं, पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम को लेकर संशय बरकरार है, जो अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। इसके अलावा आज़म खान की फॉर्म भी टीम के लिए सिरदर्द बनी होगी। ऐसे में देखना होगा कि बदलाव हो सकता है या नहीं।

संभावित प्लेइंग XI

India

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

Pakistan

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान/सैम अयूब, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ

पिच और मौसम की जानकारी

न्यूयॉर्क का नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को हाल ही में अस्थायी रूप से बनाया गया है और इस मैदान पर बल्लेबाजी बिलकुल भी आसान नहीं है। अभी तक खेले गए 3 मुकाबलों में 2 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की। वहीं, इस वेन्यू पर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को नहीं मिले हैं। तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद रहती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना सही रहेगा।

वहीं, मौसम की बात की जाए तो न्यूयॉर्क शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और रविवार को हवा के साथ कुछ हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। ऐसे में बारिश का खलल भी देखने को मिल सकता है लेकिन इसकी संभावना 41% है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस रात 7:30 बजे होगा। मुकाबला रात 8:00 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now