T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के लिए अंपायर्स के नाम की हुई घोषणा, दिग्गजों को दी गई जिम्मेदारी 

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला बहुप्रतीक्षित है (Photo: AFP)
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला बहुप्रतीक्षित है (Photo: AFP)

India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और टूर्नामेंट का नौवां संस्करण 2 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है। वैसे तो वर्ल्ड कप का हर मुकाबला काफी रोमांचक होता है लेकिन हर बार की तरह भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला सभी के लिए चर्चा का विषय है। दोनों टीमों के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में भिड़ंत होगी, जिसके लिए अभी से फैंस में उत्साह है। इस बीच मुकाबले से जुड़े अधिकारियों के नाम सामने आ गए हैं, जिसमें अंपायर्स और मैच रेफरी शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में मैदानी अंपायर्स के रूप में रिचर्ड इलिंगवर्थ और क्रिस गैफनी नजर आएँगे। इलिंगवर्थ मेंस टी20 इंटरनेशनल में अब तक 40 बार अंपायर के रूप में नजर आ चुके हैं, जिसमें 27 बार उन्होंने मैदान में जिम्मेदारी संभाली है, जबकि 13 बार टीवी अंपायर के रूप में काम किया है। उनके साथ रोड टकर भी नजर आएंगे, जो 77 टी20 इंटरनेशनल मैचों के दौरान 52 में मैदानी अंपायर और 25 में टीवी अंपायर की भूमिका निभा चुके हैं।

वहीं, थर्ड अंपायर की जिम्मेदारी क्रिस गैफनी संभालेंगे। गैफनी 59 टी20 मैचों में अंपायर की भूमिका निभा चुके हैं। इस दौरान 43 बार मैदानी अंपायर और 16 बार टीवी अंपायर के रूप में जिम्मेदारी संभाली है।

डेविड बून मैच रेफरी के रूप में आएंगे नजर

रोहित शर्मा और बाबर आजम की टीम के बीच होने वाले मैच में रेफरी की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून निभाएंगे। बून ने अभी तक अपने करियर में 106 टी20 मेंस इंटरनेशनल में रेफरी की भूमिका निभाई, जो दर्शाता है कि उनके पास अनुभव की कमी नहीं है।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में एकतरफा मुकाबला रहा है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 4 टीम इंडिया के नाम रहे, जबकि 2021 में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को वर्ल्ड कप इतिहास में हराया था। वहीं, पिछले संस्करण में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। इस बार भी भारतीय फैंस चाहेंगे कि पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा एंड कंपनी विजयी रहे, साथ ही वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now