Jasprit Bumrah reacts on his criticism one year ago : पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी के बाद भारतीय दिग्गज जसप्रीत बुमराह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जो लोग आज उनकी तारीफ कर रहे हैं, यही लोग एक साल पहले तक उनके ऊपर सवाल उठा रहे थे और ये कह रहे थे कि मेरा करियर खत्म हो गया है और अब मैं दोबारा नहीं खेल पाउंगा।
जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद का विकेट निकाला। ये तीनों ही विकेट मैच के लिहाज से काफी ज्यादा अहम थे। इनमें से कोई एक भी प्लेयर अगर टिक जाता तो भारतीय टीम मैच हार जाती लेकिन बुमराह ने ऐसा नहीं होने दिया।
मैं अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी कर रहा हूं - जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
एक साल पहले यही लोग कह रहे थे कि अब मैं शायद दोबारा नहीं खेल पाउंगा। मेरा करियर अब खत्म हो गया है लेकिन अब सवाल बदल गया है। हालांकि मैं इन सब चीजों में नहीं पड़ता। मैं अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी कर रहा हूं। मेरे सामने जो समस्या होती है, मैं उसे सॉल्व करने की कोशिश करता हूं। मेरे हाथ में जो चीजें होती हैं, उसे कंट्रोल करने की कोशिश करता हूं।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह अपने करियर में इंजरी की वजह से काफी परेशान रहे हैं। वो चोटिल होने की वजह से ही आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए थे और इसके अलावा कई और अहम मुकाबले भारत के लिए उन्होंने मिस किए थे। उनके चोट को देखते हुए उनके ऊपर उस वक्त काफी सवाल उठे थे। हालांकि बुमराह ने इसके बाद जबरदस्त वापसी की और अब काफी बेहतरीन प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह ही रहे।