विराट कोहली को एग्रेसन दिखाना बांग्लादेशी गेंदबाज को पड़ सकता है भारी, कैरेबियाई खिलाड़ी ने खास तरीके से किया सावधान 

तंजिम हसन ने विराट कोहली को दिखाया था एग्रेसन (Photo Courtesy: Getty and Instagram/@kez.willz19_60)
तंजिम हसन ने विराट कोहली को दिखाया था एग्रेसन (Photo Courtesy: Getty and Instagram/@kez.willz19_60)

Kesrick Williams on Virat Kohli: भारतीय टीम आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर 8 के अपने तीसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। भारतीय टीम कमाल की फॉर्म में चल रही है। भारत ने सुपर 8 के अपने दोनों मुकाबले में शानदार जीत अर्जित की। टीम ने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए 50 रनों के बड़े अंतर से जीत अर्जित की थी। मैच में विराट कोहली ने भारत के लिए 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। उनका विकेट मैच में बांग्लादेशी खिलाड़ी तंजिम हसन साकिब ने लिया था।

तंजिम ने विराट कोहली का विकेट लेकर काफी एग्रेसन दिखाया था। उनके इसी एग्रेसन को देखते हुए कैरेबियाई टीम के खिलाड़ी केसरिक विलियम्स एक खास स्टोरी शेयर करते हुए तंजिम हसन को सावधान किया है।

केसरिक विलियम्स ने तंजिम को किया सावधान

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी केसरिक विलियम्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक दिलचस्प स्टोरी शेयर की है। उन्होंने स्टोरी में एक कोलाज लगाया है। इसमें पहले तस्वीर तंजिम की कोहली का विकेट लेकर एग्रेसन दिखाने की है। दूसरी तस्वीर विराट कोहली का केसरिक विलियम्स के खिलाफ फेमस नोटबुक सेलिब्रेशन की है और तीसरी तस्वीर केसरिक विलियम्स की है जिसमें वह मायूस नजर आ रहे हैं।

केसरिक अपनी इस तस्वीर के जरिए तंजिम हसन साकिब को सावधान करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटनरेशनल मैच के दौरान कोहली ने केसरिक विलियस्म के ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी कर नोटबुक सेलिब्रेशन मनाया था। कोहली का यह सेलिब्रेशन मनाने की वजह केसरिक का रिएक्शन दिखाना था। दरअसल, इस मैच के कुछ समय पहले केसरिक विलियम्स ने विराट कोहली का विकेट लेकर नोटबुक वाले अंदाज में सेलिब्रेशन मनाया था। केसरिक की स्टोरी से साफ है कि भविष्य में जब विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ तंजिम के खिलाफ बल्ले से धमाका करेंगे तो वह उनसे बदला जरूर लेंगे।

आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने मुकाबले में 28 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली थी। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी आज के मुकाबले में बल्ले से धमाका करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
App download animated image Get the free App now