T20 World Cup 2024: कौन हैं डेविड वीसा जो ओमान के खिलाफ मैच में बने सुपर ओवर के हीरो? दो देशों के लिए खेल चुके हैं इंटरनेशनल मुकाबले

डेविड वीसा दो देशों के लिए खेल चुके हैं
डेविड वीसा दो देशों के लिए खेल चुके हैं

Who is David Wiese : बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केन्सिंगटन ओवल में खेले गए रोमांचक मुकाबले में नामीबिया ने ओमान को सुपर ओवर में हरा दिया। नामीबिया के लिए इस मैच के हीरो दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड वीसा रहे। उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपना दमखम दिखाया। उन्होंने पूरे मैच में 2 विकेट और सुपर ओवर में 14 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

गेरहार्ड इरास्मस की कप्तानी वाली नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने 19.4 ओवर में सिर्फ 109 रन बनाए थे और ऐसा लगा कि नामीबिया ये टार्गेट आसानी से हासिल कर लेगी। हालांकि ओमान की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे नामीबिया भी सिर्फ 109 रन ही बना पाई और मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में नामीबिया ने 21 रन बनाए और जवाब में ओमान की टीम 10 रन ही बना पाई।

डेविड वीसा ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से टीम को दिलाई जीत

नामीबिया के लिए सुपर ओवर में डेविड वीसा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और कुल मिलाकर 13 रन बनाए। उन्होंने इसके बाद रनों को भी डिफेंड किया। उन्होंने मात्र 10 रन ही अपने सुपर ओवर में दिए।

डेविड वीसा के जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद हर किसी फैंस के मन में उनके बारे में ज्यादा जानने की उत्सुकता होने लगी है। हम आपको डेविड वीसा के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

डेविड वीसा के बारे में पूरी जानकारी

डेविड वीसा नामीबिया के एक क्रिकेटर हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। 18 मई, 1985 को दक्षिण अफ्रीका के रूडपोर्ट में जन्मे वीसा दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया दोनों के लिए खेला है।

वीसा ने अपना प्रोफेशनल करियर दक्षिण अफ्रीका में शुरू किया था। उन्होंने 2005-06 में SAA प्रोविंशियल चैलेंज में ईस्टर्न के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उन्होंने घरेलू प्रतियोगिता में टाइटन्स के लिए भी खेला। 2015 में, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना वनडे डेब्यू किया और इंडियन प्रीमियर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला। बाद में उन्होंने कोलपैक रूट चुना और इंग्लैंड में ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेला।

डेविड वीसा दक्षिण अफ्रीका के लिए भी इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं

डेविड वीसा ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ़ दक्षिण अफ़्रीका के लिए अपना टी20I डेब्यू किया था, लेकिन जल्द ही उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया। उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए 2016 में श्रीलंका के खिलाफ़ घरेलू टी20I सीरीज़ के लिए कॉल-अप ठुकरा दिया। इसके बाद वो नामीबिया की तरफ से खेलने लगे और 2021 में उन्होंने नामीबिया को सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करने में मदद की और टूर्नामेंट के दौरान दो प्लेयर-ऑफ़-द-मैच अवॉर्ड जीते। वीसा पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स और द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए भी खेल चुके हैं। वह वर्तमान में दक्षिण अफ़्रीकी टी20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now