"बाबर आज़म को टी20 क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए"- भारतीय दिग्गज ने पाकिस्तानी कप्तान पर साधा निशाना, रोहित और विराट का किया जिक्र 

बाबर आज़म का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शांत रहा
बाबर आज़म का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शांत रहा

Kris Srikkanth on Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का सफर ग्रुप स्टेज से ही समाप्त हो गया और टीम आयरलैंड के खिलाफ अपने अंतिम मुकाबले से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। ख़राब प्रदर्शन के कारण बाबर आज़म की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय ओपनर क्रिस श्रीकांत ने बाबर की बल्लेबाजी को निशाना बनाया है और तीखा हमला करते हुए यहां तक कह दिया कि उन्हें टी20 फॉर्मेट खेलना ही नहीं चाहिए। इसके पीछे उन्होंने बाबर के स्ट्राइक रेट को जिम्मेदार ठहराया है।

Ad

बाबर आज़म को टी20 क्रिकेट में रनों के लिहाज से काफी सफल बल्लेबाज माना जाता है लेकिन उनका स्ट्राइक रेट हमेशा सवालों के घेरे में रहता है। यही वजह है कि हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ओपनिंग के लिए उनके स्थान पर सैम अयूब को शामिल किया गया था ताकि वह तेजी से रन बनाकर पावरप्ले का फायदा उठा सकें और बाबर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करें।

श्रीकांत ने बाबर के स्ट्राइक रेट को बनाया निशाना

स्टार स्पोर्ट्स पर बाबर आज़म के बारे में बात करते हुए, क्रिस श्रीकांत ने बेबाक बयान दिया और कहा:

"मुझे नहीं लगता कि बाबर को टी20 क्रिकेट खेलना चाहिए। मेरा मतलब है कि आप टी20 क्रिकेट में हर समय टुक-टुक ऐसा नहीं कर सकते। वे कहते हैं कि बाबर ने विराट या रोहित की तरह 4,000 रन बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट केवल 112-115 है, आप किस बारे में बात कर रहे हैं?"

आपको बता दें कि बाबर आज़म के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं और उन्होंने हाल ही में विराट कोहली और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इस मामले में पछाड़ा। हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट इन दोनों से काफी कम है। बाबर के नाम 123 मैचों की 115 पारियों में 4113 रन दर्ज हैं और उनका स्ट्राइक रेट 129.46 का है। वहीं, विराट कोहली के नाम 112 पारियों में 137.90 के स्ट्राइक रेट से 4042 रन दर्ज हैं। रोहित के बल्ले से भी 4042 रन आए हैं और उनका स्ट्राइकर रेट 139.66 का है। दर्शाता है कि बाबर के नाम ज्यादा रन जरूर हैं लेकिन उन्होंने काफी ज्यादा गेंदों का सहारा भी लिया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications