T20 World Cup में हुई धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री, चोटिल खिलाड़ी की जगह टीम में किया गया शामिल

वेस्टइंडीज की टीम में हुआ बहुत बड़ा बदलाव (Photo Credit - IPLT20)
वेस्टइंडीज की टीम में हुआ बहुत बड़ा बदलाव (Photo Credit - IPLT20)

Kyle Mayers Replaced Brandon King in West Indies Squad : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ब्रैंडन किंग इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और इसी वजह से वो अब आगे बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर काइले मेयर्स को टीम में जगह दी गई है।

ब्रैंडन किंग की अगर बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी करते वक्त वो इंजरी का शिकार हुए थे। ब्रैंडन किंग जब 13 गेंद पर 23 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी उन्हें इंजरी की शिकायत हुई। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। फिजियो ने आकर मैदान में उनका प्राथमिक उपचार किया लेकिन इसके बावजूद वो आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाए। उन्हें इसके बाद रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा।

ब्रैंडन किंग हुए बाहर, काइले मेयर्स को मिली टीम में जगह

अब वेस्टइंडीज बोर्ड ने बड़ा अपडेट दिया है कि ब्रैंडन किंग की इंजरी ज्यादा गहरी है और इसी वजह से वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर ब्रैंडन किंग को शामिल किया गया है। बोर्ड ने अपने बयान में कहा,

काइले मेयर्स को वेस्टइंडीज टीम में ब्रैंडन किंग को रिप्लेस करने की इजाजत मिल गई है। किंग साइड स्ट्रेन के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और इसी वजह से काइले मेयर्स को टीम में जगह दी गई है। हम ब्रैंडन किंग के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

आपको बता दें कि यूएसए के खिलाफ मैच में तो काइले मेयर्स को खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन वो आगे आने वाले मुकाबलों में खेल सकते हैं। काइले मेयर्स ने आईपीएल में अपने परफॉर्मेंस से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। वो आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा थे। देखने वाली बात होगी कि अगर कैरेबियाई टीम उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करती है तो फिर उनका परफॉर्मेंस कैसा रहता है। टीम उनसे धुआंधार पारी की उम्मीद करेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications