West Indies Brandon King Injured : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मेजबान वेस्टइंडीज के लिए सुपर-8 की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। उन्हें अपने पहले ही मैच में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग भी इंजरी का शिकार हो गए। इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए ब्रैंडन किंग को चोट लगी और इसी वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही। जॉनसन चार्ल्स और ब्रैंडन किंग की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 11.1 ओवर में 94 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद ब्रैंडन किंग को इंजरी की शिकायत हुई। खबरों के मुताबिक उन्हें कमर में चोट लगी है। वेस्टइंडीज की पारी के चौथे ओवर के दौरान गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में ब्रैंडन किंग चोटिल हो गए। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। फिजियो ने आकर मैदान में उनका प्राथमिक उपचार किया लेकिन इसके बावजूद वो आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाए। ब्रैंडन किंग 13 गेंद पर 23 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट आउट हुए।
वेस्टइंडीज बोर्ड ने ब्रैंडन किंग की इंजरी को लेकर जानकारी दी कि उन्हें साइड स्ट्रेन हुआ है।
ब्रैंडन किंग की इंजरी इस वक्त कैसी है, इसको लेकर अभी तक कोई और बड़ा अपडेट नहीं आया है। हालांकि अगर उनकी चोट ज्यादा गंभीर हुई तो फिर वो पूरे टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकते हैं और ये वेस्टइंडीज के लिए अच्छी खबर नहीं कही जा सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते वक्त ब्रैंडन किंग अच्छे लय में दिख रहे थे और अगर वो चोटिल ना हुए होते तो फिर बड़ा स्कोर बना सकते थे।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज टीम को इस मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने इस टार्गेट को 17.3 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के बाद वेस्टइंडीज के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है।