England vs West Indies 42nd Match : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 का दूसरा मुकाबला मेजबान वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड टीम ने एकतरफा वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने इस टार्गेट को 17.3 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से फिल साल्ट और जॉनी बेयरेस्टो ने काफी तूफानी बल्लेबाजी की और मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सुपर-8 में अपने अभियान का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। जॉनसन चार्ल्स और ब्रैंडन किंग की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 11.1 ओवर में 94 रनों की साझेदारी की। ब्रैंडन किंग 13 गेंद पर 23 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट आउट हुए। जॉनसन चार्ल्स ने 34 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन ने 32 गेंद पर 36 और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 17 गेंद पर 36 रन बनाए। आखिर में शेरफेन रदरफोर्ड ने 15 गेंद पर नाबाद 28 रनों की पारी खेली और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
फिल साल्ट ने काफी धुआंधार पारी खेली
टार्गेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत भी काफी अच्छी रही। फिल साल्ट और जोस बटलर ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 67 रन जोड़े। बटलर ने 22 गेंद पर 25 रन बनाए। हालांकि फिल साल्ट एक छोर पर आखिर तक टिके रहे। उन्होंने 47 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 87 रनों की नाबाद पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में उन्हें जॉनी बेयरेस्टो का अच्छा साथ मिला। बेयरेस्टो ने 26 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाकर टीम को आसानी से जीत दिला दी। फिल साल्ट ने आखिर में आकर काफी आक्रामक रवैया अपनाया और एक ही ओवर में 30 रन जड़ दिए।