Matthew Hayden on Virat Kohli Form: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है और उसने अजेय रहते हुए सुपर-8 में अपनी जगह पक्की की। हालांकि, इस दौरान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की खराब फॉर्म जरूर टीम के लिए एक चिंता का विषय बनी हुई है। फैंस के साथ-साथ कुछ पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि कोहली सुपर-8 चरण में अपनी लय हासिल कर लेंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भी कोहली समर्थन किया है।
दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में अब तक खेले 3 मैचों में सिर्फ 5 रन बनाए हैं। अब कोहली 19 जून को अफगानिस्तान के विरुद्ध सुपर 8 में होने वाले मुकाबले के दौरान एक्शन में दिखेंगे। यह मैच वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान हेडन ने कहा कि कोहली की कैरेबियाई परिस्थितियों की समझ और परिवर्तनशील परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाने की क्षमता उनके लिए फायदेमंद साबित होगी।
बाएं हाथ के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, 'कोहली किसी भी कंडीशंस में विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं। ये (कैरेबियाई) ऐसे स्थान हैं जहां आपको बड़ी पारियां खेलने की कोशिश करनी होती है और चुनौतीपूर्ण टोटल जो संभव हो सके उसके बारे में सोचना चाहिए।'
हर कोई इन महान चैंपियन खिलाड़ियों को खुलकर खेलते हुए देखना चाहता है- मैथ्यू हेडन
हेडन ने जोर देते हुए कहा, सेंट लूसिया के बाहर की पिचों पर औसतन स्कोर 160-170 है। विराट अपने अनुभव के साथ यह सोचने में सक्षम हैं कि कब क्या करना है और किस गेंदबाज को कौन सी दिशा में मारना है। यह चीज जरूरत के हिसाब से लागू होगी। देखिए, यूएसए में परिस्थितियां बेहद कठिन थीं, कोई भी इस तरह की परिस्थितियां पसंद नहीं करता। हर कोई इन महान चैंपियनों को खुलकर खेलते हुए देखना चाहता है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि ऐसा ही हो। इसलिए अनुभव मायने रखता है।'
गौरतलब हो कि ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम के चारों मैच अमेरिका में आयोजित हुए थे। न्यूयॉर्क की पिच पर स्कोर बनाने में बल्लेबाजों की हालत खराब हो रही थी। वहीं, फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ खेला जाना वाला भारत का आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। फैंस को भारतीय बल्लेबाजों की पारी को सही से एन्जॉय करने का मौका नहीं मिला था।