Mohammad Kaif on New York Pitch : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए वार्म-अप मुकाबले के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने न्यूयॉर्क की पिच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस अभ्यास मैच के दौरान पिच खेली है, अगर वैसी ही खेली तो यहां पर बल्लेबाजी बिल्कुल भी आसान नहीं होगी। मोहम्मद कैफ के मुताबिक ये आईपीएल नहीं है, जहां पर आसानी से हिट लगाए जा सकेंगे।
न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आखिरी वार्म-अप मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने आसानी के साथ बांग्लादेश को 62 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 182/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश की टीम केवल 120 रन ही बना सकी। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 17 रन देकर 1 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 12 रन देकर 1 विकेट और अर्शदीप सिंह ने 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि शिवम दुबे को आखिरी ओवर में 2 विकेट मिले।
बेहतर तकनीक वाले बल्लेबाज ही रन बना पाएंगे - मोहम्मद कैफ
इस मुकाबले के बाद मोहम्मद कैफ ने एक ट्वीट किया और कहा कि अगर पिच इसी तरह खेलती रही तो फिर रन बनाना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा,
अगर पिच न्यूयॉर्क में इसी तरह खेलती रही तो बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाएगी। यहां पर स्पॉन्जी बाउंस है और आउटफील्ड भी बड़ी और स्लो है। इसके अलावा गेंदबाजों को मूवमेंट भी मिलता है। जिन बल्लेबाजों के साथ बेहतर तकनीक होगी, वही यहां पर सफल हो पाएंगे। ये निश्चित तौर पर आईपीएल नहीं है।
आपको बता दें कि भारत के लिए प्रैक्टिस मैच में ऋषभ पंत ने 53 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव ने 31 रन और शिवम दुबे ने 14 रन का योगदान दिया। आखिर में हार्दिक पांड्या ने 23 गेंद पर 40 रन बनाये, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। हालांकि संजू सैमसन पूरी तरह से फ्लॉप रहे और इस अभ्यास मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम दुबे ने 14 रन जरुर बनाए लेकिन धीमी पारी खेली।