Namibia vs Oman, 3rd Match Preview: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का कारवां वेस्टइंडीज की सरजमीं पर जा पहुंचा है। बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल मैदान पर टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला ग्रुप बी की टीम नामीबिया और ओमान के बीच सोमवार, 3 जून को खेला जायेगा। नामीबिया और ओमान के बीच पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ंत होगी। ग्रुप बी में इन दोनों टीमों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड भी मौजूद है। टी20 वर्ल्ड कप के नौवें सीजन से पहले हुए वार्म-अप मैचों में नामीबिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेली तो पापुआ न्यू गिनी को मात दी जबकि ओमान ने भी पापुआ न्यू गिनी को पटखनी दी।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में ओमान और नामीबिया के आमने-सामने के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 6 मुकाबले खेले गए है। नामीबिया ने 4 में जीत हासिल की है जबकि 2 में ओमान को जीत मिली है। इस साल दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली गई, जिसे नामीबिया ने 3-2 से अपने नाम किया था।
संभावित एकादश
Namibia
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), निकोलस डेविन, जेपी कोटज़े, जेजे स्मिट, माइकल वान लिंगन, जान फ्राइलिंक, डेविड वीजे, जेन ग्रीन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, रूबेन ट्रंपलमैन, बेन शिकोंगो।
Oman
आकिब इलियास (कप्तान), कश्यप प्रजापति, मोहम्मद नसीम ख़ुशी, जीशान मकसूद, प्रतिक अठावले (विकेटकीपर), अयान खान, खालिद कइल, बिलाल खान, फयाज बट, शकील अहमद, रफीउल्लाह।
पिच और मौसम की जानकारी
ब्रिजटाउन के मैदान पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है। खासतौर पर ऑफ़ स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज ज्यादा परेशानी में रहता है। इस पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबले कम देखने को मिलते है। पिछले 12 मैचों में यहाँ पहली पारी का औसतन स्कोर 178 रन रहा है। इन 12 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 में जीत हासिल की है। मौसम की बात करें तो बारिश के आसार 40 प्रतिशत है लेकिन मैच के दौरान बारिश अनुमानित आधे घंटे तक रहेगी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस सुबह 5:30 बजे होगा। मुकाबला सुबह 6:00 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।