List of Winners T20 World Cup: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाला आईसीसी (ICC) टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। वर्ल्ड कप के आगाज से के साथ ही फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है। वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले सभी देशों के फैंस टीम को सपोर्ट करने के लिए काफी उत्साहित हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप ने बहुत कम समय में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। साल 2007 में शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप के अब तक 8 सीजन खेले जा चुके हैं। आज हम आपको उन टीमों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अब तक वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है।
टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले सभी देश
2007 टी20 वर्ल्ड कप, (भारत)
टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन साल 2007 में खेला गया था। अफ्रीकी धरती पर हुए टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने युवा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में शानदार खेल दिखाया। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराया था और पहली बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
2009 टी20 वर्ल्ड कप, (पाकिस्तान)
साल 2009 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सीजन में पाकिस्तान टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था। 2007 टी20 वर्ल्ड कप की तरह इस बार पाक टीम ने कोई गलती नहीं की और खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था।
2010 टी20 वर्ल्ड कप, (इंग्लैंड)
2010 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने इतिहास रचा था। इंग्लिश टीम ने पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में टूर्नामेंट में उतरी थी। टूर्नामेंट के दौरान इंग्लैंड ने आक्रमक अंदाज में क्रिकेट खेला था। इसका फायदा टीम को भी हुआ और टीम ने पहली बार खिताब अपने नाम किया था।
2012 टी20 वर्ल्ड कप, (वेस्टइंडीज)
टी20 वर्ल्ड कप 2012 में वेस्टइंडीज की टीम ने इतिहास रचा था। वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट में बता दिया था कि वह कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं। 2012 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया था। कैरेबियाई टीम ने श्रीलंका को फाइनल में हराया था।
2014 टी20 वर्ल्ड कप, (श्रीलंका)
श्रीलंकाई टीम ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में अपने खेल से सबको हरान दिया था। लसिथ मलिंगा की कप्तानी में उतरी श्रीलंकाई टीम ने 2012 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल की गलती को नहीं दोहराया और फाइनल में भारतीय टीम को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया।
2016 टी20 वर्ल्ड कप, (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज की टीम ने साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप में अपनी कामयाबी को दोहराया। कैरेबियाई टीम ने डैरेन सैमी की कप्तानी में एक बार फिर इतिहास रचा और फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराया। 2016 में वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की पहली टीम बनी थी जिन्होंने दो वर्ल्ड कप अपने नाम किया।
2021 टी20 वर्ल्ड कप, (ऑस्ट्रेलिया)
2021 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत नजर आई थी। पूरे टूर्नामेंट में कंगारू टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल का खेल दिखाया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया था।
2022 टी20 वर्ल्ड कप, (इंग्लैंड)
टी20 वर्ल्ड कप का 8वां सीजन इंग्लैंड टीम के नाम रहा था। इंग्लिश टीम ने जोस बटलर की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था।