'कभी नहीं सोचा था...',विराट कोहली ने T20 World Cup के आगाज से पहले दिया बड़ा बयान

India v New Zealand: Semi Final - ICC Men
India v New Zealand: Semi Final - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

Virat Kohli on Playing in USA : टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो एक दिन अमेरिका में जाकर क्रिकेट खेलेंगे। कोहली के मुताबिक इससे ये पता चलता है कि ये गेम कितना आगे बढ़ गया है और यूएसए ने भी इस बदलाव को स्वीकार किया है।

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए संयुक्त रुप से मिलकर कर रहे हैं। कुछ मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे तो कुछ मैच न्यूयॉर्क में होंगे। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी। इसके बाद टीम को 9 जून को न्यूयॉर्क में पाकिस्तान से मुकाबला खेलना है। पहली बार अमेरिका में इतने बड़े लेवल पर क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है। इसके लिए न्यूयॉर्क में नया स्टेडियम भी तैयार किया गया है।

विराट कोहली ने US में क्रिकेट खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

विराट कोहली ने टूर्नामेंट के आगाज से पहले यूएसए में क्रिकेट खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक वीडियो मैसेज के जरिए कहा,

ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम किसी भी फॉर्म में यूएसए में क्रिकेट खेलेंगे लेकिन अब ये हकीकत है। इससे पता चलता है कि इस गेम का इम्पैक्ट कितना ज्यादा बढ़ चुका है। यूएसए भी इस बदलाव को स्वीकार कर रहा है और शायद इतने बड़े ग्लोबल लेवल पर इस चेंज को स्वीकार करने वाला पहला देश है। मेरे हिसाब से ये काफी बेहतरीन शुरुआत है। इसका काफी असर पड़ने वाला है।

आपको बता दें कि पिछले कई सालों से भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है। भारत ने 2007 में हुए पहले टूर्नामेंट का खिताब जीता था और उसके बाद से टीम को अपनी दूसरी ट्रॉफी का इंतजार है। भारतीय टीम पिछले 11 साल से आईसीसी की एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि इस बार जरुर टाइटल अपने नाम किया जाए। इस बार टीम इंडिया के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उन्हें चैंपियन बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now