Nepal Captain Reacts on Fans Support : नेपाल क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में शिकस्त मिली। हालांकि इसके बावजूद नेपाल टीम के लिए काफी जबरदस्त सपोर्ट देखने को मिला। स्टेडियम में बड़ी संख्या में केवल नेपाल के फैंस ही नजर आ रहे थे और पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था।
नीदरलैंड्स ने डलास में खेले गए मुकाबले में नेपाल को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए नेपाल की टीम 19.2 ओवर में 106 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई थी, जवाब में नीदरलैंड्स ने 18.4 ओवर में 109/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया था। नीदरलैंड्स के टिम प्रिंगल (3/20) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हमें होम ग्राउंड जैसी फीलिंग आ रही थी - रोहित पौडेल
टीम के खराब परफॉर्मेंस के बावजूद नेपाली टीम के लिए जमकर सपोर्ट देखने को मिल रहा था। स्टेडियम पूरी तरह से केवल नेपाल फैंस से ही भरा हुआ था। टीम के हर एक चौके और विकेट का जमकर जश्न मनाया जा रहा था। मैच के बाद नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने टीम को मिली हार और फैंस से मिले सपोर्ट को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
हम बल्लेबाजी में बेहतर कर सकते थे। मुझे जिस तरह की शुरुआत मिल गई थी, उसे लंबा लेकर जाना चाहिए था। मैं लेंथ को डिस्टर्ब करने के लिए क्रीज का इस्तेमाल कर रहा था। गेंदबाजी में जरुर हमने अच्छा किया लेकिन फील्डिंग बेहतर होनी चाहिए थी। अगर ऐसा होता तो रिजल्ट कुछ और भी हो सकता था। आखिरी कैच जो मैंने ड्रॉप किया था, वो काफी अहम था। मैं सभी फैंस को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं। हमें ऐसा लग रहा था, जैसे हम नेपाल में खेल रहे हैं। अगर हम बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करें तो फिर ज्यादा बेहतर कर सकते हैं।
आपको बता दें कि नेपाल की टीम पहली बार वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और इसी वजह से उन्हें जमकर सपोर्ट मिल रहा है। मुकाबले के दौरान पूरा स्टेडियम खचाखच भरा नजर आया। हर तरफ केवल नेपाल के फैंस ही दिख रहे थे। वहीं नेपाल की भी कुछ तस्वीरें सामने आई है, जहां पर फैंस बड़ी संख्या में मुकाबले का लुत्फ उठा रहे हैं।