Netherlands vs Nepal: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सातवां मैच ग्रुप डी की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें नीदरलैंड ने नेपाल को 6 विकेट से हरकार अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है। पहले खेलते हुए नेपाल की टीम 19.2 ओवर में 106 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई थी, जवाब में नीदरलैंड की टीम ने 18.4 ओवर में 109/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया था। नीदरलैंड के टिम प्रिंगल (3/20) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
नेपाल के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की शुरुआत ख़राब रही और उसके दोनों ओपनर सस्ते में आउट हो गए। आसिफ शेख ने 4 और कुशल भुरतेल ने 7 रन बनाए। अनिल शाह भी 11 रन बनाकर 40 के स्कोर पर चलते बने। नेपाल ने 10वें ओवर में 50 रन पूरे किए लेकिन आगे भी विकेटों का सिलसिला जारी रहा। कुशल मल्ला ने 9 और दीपेंद्र सिंह ऐरी सिर्फ 1 रन का योगदान दे पाए, जबकि सोमपाल कामी अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस तरह टीम का स्कोर 14वें ओवर में ही 66/6 हो गया।
कप्तान के साथ निचले क्रम के योगदान ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
हालांकि, कप्तान रोहित पौडेल ने अपनी टीम के लिए संघर्ष किया और 37 गेंद में 35 रन बनाकर 84 के स्कोर पर आउट हुए। ऐसा लग रहा था कि नेपाल के लिए 100 का स्कोर भी संभव नहीं हो पाएगा लेकिन निचले क्रम से गुलशन झा ने 14 और करण केसी ने 17 रन बनाकर टीम के स्कोर को 106 तक पहुंचाया। नेपाल का अंतिम विकेट अबिनाश बोहरा (0) के रूप में गिरा, जो 20वें ओवर में आउट हुए। नीदरलैंड की तरफ से टिम प्रिंगल और लोगन वैन बीक ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, पॉल वैन मीकरेन और बास डी लीड को दो-दो सफलताएं मिली।
नीदरलैंड ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के बावजूद हासिल की जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की शुरुआत भी ख़राब रही और ओपनर माइकल लेविट 1 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। दूसरे ओपनर मैक्स ओ'डॉड और विक्रमजीत सिंह (22) ने 40 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर को 43 तक पहुंचाया। विक्रमजीत नौवें ओवर में आउट हुए। वहीं, सीब्रैंड एंगलब्रेट 16 गेंद में 14 रन बनाकर 14वें ओवर में 71 के स्कोर पर चलते बने। कप्तान स्कॉट एडवर्ड भी सिर्फ 5 रन का ही योगदान दे पाए।
हालांकि, ओ'डॉड ने एक छोर संभाले रखा और 48 गेंद में नाबाद 54 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाकर लौटे। उनके साथ बास डी लीड भी 11 रन बनाकर नाबाद रहे। नेपाल के लिए सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह ऐरी और अबिनाश बोहरा ने एक-एक विकेट लिया।
नीदरलैंड की जीत से ग्रुप डी हुआ रोमांचक
नेपाल को हराकर नीदरलैंड अपने पहले मैच के बाद 2 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि श्रीलंका अपना पहला मैच हारकर अंतिम स्थान पर है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका पहले मैच में जीत के बाद 2 अंक और बेहतर नेट रन रेट के कारण पहले स्थान पर है। हालांकि, नीदरलैंड की शानदार जीत दक्षिण अफ्रीका के लिए चिंता जरूर बन सकती है, क्योंकि पिछले संस्करण में प्रोटियाज को नीदरलैंड ने सुपर-12 में हराने में कामयाबी पाई थी, जिसका खामियाजा भी उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होकर भुगतान पड़ा था।
वहीं, अभी तक एक भी मैच नहीं खेलने वाली बांग्लादेश पर भी नीदरलैंड की जीत ने दबाव बनाया होगा, क्योंकि अब उसे हर हाल में उच्च स्तर का प्रदर्शन करना होगा, तभी जाकर अन्य टीमों से आगे निकल पाएगी।