T20 World Cup 2024: ओमान का पीछा नहीं छोड़ रहा है ‘सुपर ओवर’, नामीबिया से हार के बाद सामने आया चौंकाने वाला संयोग

ओमान को सुपर ओवर में मिली करारी शिकस्त (Photo Courtesy: Getty and X)
ओमान का सुपर ओवर से खास नाता जुड़ गया है (Photo Courtesy: Getty and X)

T20 WC 2024 Oman Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज के साथ ही हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। सोमवार को ओमान और नामीबिया के बीच हुआ मुकाबला सुपर ओवर तक गया। सुपर ओवर में यह मुकाबला नामीबिया ने अपने नाम किया। वहीं, ओमान की हार के बाद एक गजब का संयोग सामने आया है, जो सुपर ओवर के साथ टीम के खास रिश्ते को दर्शाता है।

ओमान का सुपर ओवर के साथ गजब का संयोग

नामीबिया और ओमान के बीच हुए वर्ल्ड कप मुकाबले में ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 109 रन बनाए थे। ओमान के स्कोर को देख यही लगा था कि नामीबिया मुकाबले को आसानी से जीत जाएगी लेकिन ओमान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और नामीबिया पूरे ओवर खेलने के बावजूद 109 रन ही बना पाई और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया।

मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर की शुरुआत हुई जिसमें नामीबिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम सुपर ओवर में 10/1 का ही स्कोर बना सकी और मुकाबला हार गई।

बता दें कि ओमान टीम पहले भी सुपर ओवर के फेर में फंस चुकी है लेकिन तब नतीजा टीम के पक्ष में रहा था। टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के फाइनल मैच में ओमान और नेपाल के बीच मुकाबला खेला गया था। मुकाबले में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184/6 का स्कोर बनाया था, जवाब में ओमान की टीम ने भी 20 ओवर में 184/9 का स्कोर बनाया।

टाई होने के बाद यह मुकाबला भी सुपर ओवर में पहुंचा जहां ओमान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए, जवाब में नेपाल की टीम 1 विकेट खोकर 10 रन ही बना पाई और मुकाबला गंवा दिया।

इन मुकाबलों में संयोग की बात करें तो दोनों ही मैचों में सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 21 रन बनाए और बाद में चेज करने वाली टीम 10 रन ही बना पाई। हालांकि क्वालीफायर मुकाबला ओमान ने जीता था। जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुए मुकाबले में उसे नामीबिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now