PAK vs CAN: पाकिस्तान की कनाडा के खिलाफ जोरदार जीत, सुपर 8 की उम्मीदें बरकरार; अब करनी होगी भारत की जीत की दुआ

मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म की साझेदारी अहम रही
मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म की साझेदारी अहम रही

T20 World Cup 2024 PAK vs CAN: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 22वें मैच में पाकिस्तान ने कनाडा को 15 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की टीम ने 20 ओवर में 106/7 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 17.3 ओवर में 107/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (2/13) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

शुरूआती 10 ओवर में कनाडा की आधी टीम पवेलियन लौटी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने तीसरे ही ओवर में 20 के स्कोर पर अच्छी फॉर्म में चल रहे ओपनर नवनीत धालीवाल का विकेट गंवा दिया, जो 7 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पावरप्ले के आखिरी ओवर में परगट सिंह भी 2 रन बनाकर चलते बने। पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के सामने कनाडा के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए और एक के बाद एक आउट होते गए। निकोलस किर्टन 1 और श्रेयस मोव्वा 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, रविंदरपाल सिंह को हारिस रउफ ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। इस तरह कनाडा ने अपनी पारी के आधे ओवर में ही 5 विकेट खो दिए।

आरोन जॉनसन के शानदार अर्धशतक से टीम ने बनाया 100 से ज्यादा का स्कोर

लगातार गिरते विकेटों के बीच पारी की शुरुआत में आए आरोन जॉनसन ने संभलकर बल्लेबाजी की और मौका मिलने पर कुछ बेहतरीन शॉट भी खेले। उन्होंने 39 गेंदों में अपने टी20 वर्ल्ड कप करियर का पहला अर्धशतक लगाया और आउट होने से पहले 44 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए। उनकी पारी में चार चौके और चार छक्के भी शामिल रहे। कप्तान साद बिन ज़फर ने 10 रन का योगदान दिया। वहीं, कलीम सना ने नाबाद 13 और डिलन हेलिगर ने नाबाद 9 रन बनाए। इस तरह कनाडा की टीम 100 से ज्यादा का स्कोर बनाने में संभव रही। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रउफ और मोहम्मद आमिर ने दो-दो विकेट लिए।

पाकिस्तान के सफल रन चेज में मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म ने निभाई अहम भूमिका

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत भी ख़राब रही और टीम को पांचवें ओवर में 20 के स्कोर पर सैम अयूब के रूप में पहला झटका लगा, जो 12 गेंद में सिर्फ 6 रन बना पाए। यहां से मोहम्मद रिज़वान और कप्तान बाबर आज़म की अनुभवी जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन की अहम साझेदारी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। बाबर ने 33 गेंद में 33 रन की पारी खेली। हालांकि, फखर ज़मान सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।

वहीं, रिज़वान अर्धशतक बनाने में सफल रहे और 53 गेंद में 53 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली, जबकि उस्मान खान ने नाबाद 2 रन बनाए। कनाडा की तरफ से डिलन हेलिगर ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके।

भारत की जीत की करनी होगी दुआ

कनाडा के खिलाफ जीत के बाद अब पाकिस्तान के 3 मैच में 2 अंक हो गए हैं और अब उसे यूएसए के खिलाफ 12 जून को भारत और 14 जून को आयरलैंड की जीत की दुआ करनी होगी। वहीं, 16 जून को अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में आयरलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा, ताकि यूएसए के साथ 4 अंक की स्थिति में बेहतर नेट रन रेट से उसका सुपर 8 का रास्ता खुल जाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now