PNG vs UGA: कौन पड़ेगा किस पर भारी? पिच रिपोर्ट, मौसम, संभावित प्लेइंग 11 से लाइव स्ट्रीमिंग और हेड टू हेड रिकॉर्ड तक; जानें सबकुछ

 PNG और युगांडा कि शुरुआत इस संस्करण में हार के साथ हुई थी
PNG और युगांडा कि शुरुआत इस संस्करण में हार के साथ हुई थी

PNG vs UGA, 9th Match Preview: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत हो चुकी है। वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, नीदरलैंड्स ने जीत के साथ शुरुआत की है तो नामीबिया ने ओमान को सुपर ओवर में मात दी थी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार हिस्सा ले रही युगांडा टीम को अपने पहले मैच में हार मिली थी, तो पापुआ न्यू गिनी ने विंडीज टीम को कड़ी टक्कर दी थी। अब ये दोनों टीमें आगामी 9वें मैच में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 6 जून सुबह 5 बजे से यह मुकाबला शुरू होगा। टूर्नामेंट इतिहास की अपनी पहली जीत के लिए दोनों टीमें पूरा दमखम लगाएंगी।

पीएनजी और युगांडा के बीच पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला जायेगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच केवल एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर्स 2022 में पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में युगांडा ने पहले बल्लेबाजी की और 161 रनों का लक्ष्य पीएनजी के सामने रखा, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी ने 20 गेंद और 8 विकेट शेष रहते मुकाबले को जीत लिया था।

संभावित एकादश

PNG

टोनी उरा, सेसा बाउ, असदुल्लाह वाला (कप्तान), लेगा सियाका, हिरी हिरी, हिला वेरे, चाड सोपर, किपलिंग डोरिगा, एली नाओ, काबुआ मोरिया, सेमो कामिया।

Uganda

साइमन सेसाजी, रोजर मुकासा, रॉबिन्सन ओबुया, अल्पेश रामजानी, रियाजत अली शाह, दिनेश नकरानी, ब्रायन मसाबा (कप्तान), फ्रेड अचेलम (विकेटकीपर), फ्रैंक एनसुबुगा, हेनरी सेसेनडो, कॉसमास क्यूवुता।

पिच और मौसम की जानकारी

प्रोविडेंस स्टेडियम गयाना की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है। 13 साल पहले इस मैदान पर 169 रन का सबसे बड़ा स्कोर देखने को मिला था। हालांकि साल 2022 से यहाँ खेले गए टी20 मैचों का औसतन स्कोर 168 के करीब का रहा है। इस मैदान पर खेले गए पहले 2 मुकाबलों में गेंदबाजों का दमखम देखा गया है। मौसम की बात करें तो हल्की बारिश और तूफ़ान के आने के आसार है और बादल छाये रहेंगे।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस सुबह 4:30 बजे होगा। मुकाबला सुबह 5:00 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications