IND vs ENG, T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है और इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। मुकाबले से पहले पूर्व इंग्लिश कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने एक हैरानी वाला बयान दिया है और उन्होंने इस बात की संभावना जताई है कि भारत के खिलाफ इंग्लैंड चार स्पिन विकल्प के साथ उतर सकता है। दोनों टीम के बीच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में आज सेमीफाइनल मुकाबला होना है और इस वेन्यू पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद रही है। इंग्लैंड के पास मुख्य स्पिनर के रूप में आदिल रशीद हैं, जो काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
आदिल रशीद ने टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में 7 मैच में 9 विकेट झटके हैं और सात से भी कम के इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। वहीं, उनका साथ देने के लिए मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन जैसे स्पिन ऑलराउंडर हैं। पॉल कॉलिंगवुड ने इन तीनों का जिक्र किया और कहा कि जरूरत पड़ने पर इंग्लिश टीम चौथे स्पिन विकल्प के लिए विल जैक्स को भी शामिल कर सकती है।
पॉल कॉलिंगवुड ने परिस्थितियों का किया जिक्र
स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम शो पर बात करते हुए, कॉलिंगवुड ने कहा:
"मुझे लगता है कि आदिल रशीद , जिस तरह से वह इस समय गेंदबाजी कर रहे हैं, हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा कि हालात कैसे बनते हैं। एक मौका है कि इंग्लैंड वास्तव में चार स्पिनरों के साथ जा सकता है। जाहिर है, ऑलराउंडर मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन भी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। वहीं, अगर विकेट सूखा हुआ तो आप विल जैक्स के साथ भी जा सकते हैं।"
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आगे बात करते हुए आदिल रशीद की जमकर तारीफ की और कहा:
"मुझे लगता है कि आदिल रशीद अपने खेल के शीर्ष पर हैं और यही वर्ल्ड कप की खूबसूरती है। वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बहुत ही अहम हैं। जब वह छठे ओवर में स्वाभाविक रूप से आते हैं, तो मुझे लगता है कि रशीद के बारे में एक बात यह है कि उनकी विविधता को पढ़ना मुश्किल है और यह चीज टी20 क्रिकेट में काफी अहम है।"