‘वह इस लेवल के लायक नहीं’, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने दिया T20 WC में फ्लॉप हो रहे भारतीय खिलाड़ी को लेकर तीखा बयान

India v Ireland - ICC Men
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं शिवम दुबे

Salman Butt on Shivam Dube: भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अजेय अभियान जारी है। टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला 27 जून को इंग्लैंड से होना है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक हर डिपार्टमेंट में अच्छी लय में नजर आई है। हालांकि टीम के लिए एक चिंता का विषय शिवम दुबे का फॉर्म बना हुआ है। दुबे के लिए टी20 वर्ल्ड कप बल्लेबाजी के लिहाज से अब तक औसत गया है। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने उनकी आलोचना करते हुए बड़ा हमला बोला है। सलमान ने कहा कि शिवम दुबे इस लेवल पर खेलने के लायक नहीं हैं।

सलमान बट ने बोला शिवम दुबे पर हमला

सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर सलमान बट का एक वीडियो सामने आया है। जहां वह शिवम दुबे की प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने अपनी बातचीत में शिवम दुबे पर हमला बोलते हुए कहा, ‘वह किसी भी तरह से इस लेवल पर खेलने लायक नहीं लगते हैं। मैं कोई बेइज्जती नहीं कर रहा हूं पर मेरे अनुसार वह मुझे इस टीम में रहने लायक नहीं लगते हैं। हो सकता है मैं गलत रहूं और वह स्कोर कर जाए लेकिन उनसे वह फीलिंग नहीं आती है।’

सलमान बट ने आगे कहा, ‘शिवम दुबे के चलने-घूमने में उनके खड़े रहने में वो वाइब नहीं है। उससे बेहतर है आप जायसवाल को उस नंबर पर मौका दें या जायसवाल को ऊपर लाए और ऊपर से किसी खिलाड़ी को नीचे लेकर आए। मुझे नहीं पता कि वह किस तरह खेल रहे हैं इस टीम में। हम आम तौर पर भारत के चयन की तारीफ करते हैं लेकिन यह तो निराशाजनक फैसला है। मैं अभी तो यह नहीं कह सकता हूं कि यह बहुत अच्छा फैसला है।’

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शिवम दुबे पर लगातार मौके दे रहे हैं। हालांकि लगाताब मिले मौके को शिवम अभी तक अच्छी तरह से भुना नहीं पाए हैं। वह टूर्नामेंट में अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उनका टी20 वर्ल्ड कप में सर्वोच्च स्कोर 34 रन का है। उन्होंने यह स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में बनाया था।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications