Watch Video: ‘T20 World Cup के लिए चुना जाना…’, संजू सैमसन ने कही अपने दिल की बात, खुद को बताया टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार

संजू सैमसन पर होगी बड़ी जिम्मेदारी (Photo Courtesy: BCCI X)
संजू सैमसन पर अच्छा करने का दबाव होगा (Photo Courtesy: BCCI X)

Sanju Samson on T20 WC selection Indian Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपने सफर का आगाज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत 5 जून को वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला खेलने आयरलैंड के खिलाफ उतरेगा। मुकाबले के लिए भारतीय टीम जोरदार तैयारी कर रही है। इस बीच वर्ल्ड कप स्क्वाड में चुने गए भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपनी दिल की बात कही है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप टीम में चुना जाना एक बहुत बड़ी बात थी। इसके अलावा उन्होंने खुद को इस बार पूरी तरह तैयार बताया है।

संजू सैमसन ने वर्ल्ड कप में चयन को लेकर दी प्रतिक्रिया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बात करते हुए नजर आ रहे हैं। संजू ने अपनी बातचीत में वर्ल्ड कप में चयन को लेकर कहा, ‘यह सबसे ज्यादा अनुभवी और तैयार संजू सैमसन वर्ल्ड कप में पहुंचा है। 10 साल में कई असफलताएं और थोड़ी बहुत इधर-उधर मिली कामयाबी के बाद मैं यहां आया हूं। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में आने से पहले जिदंगी और क्रिकेट ने मेरे जीवन को सब कुछ बताया, जो मुझे जानना चाहिए था।’

संजू ने आगे कहा, ‘आईपीएल के दौरान कहीं न कहीं दिमाग में ये चल रहा था कि वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन होना है। टीम में चयन होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी शायद अब तक के मेरे करियर की सबसे बड़ी चीज थी। मुझे पता था कि आईपीएल के अच्छे सीजन के बीच मेरे वर्ल्ड कप चयन का मौका है।’

बीसीसीआई से अपनी बातचीत में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने आगे कहा, ‘मैं हमेशा हर चीज को सकारात्मक तरीके से लेता हूं। जब आप असफल होते हैं तो आप बहुत कुछ सीखते हैं लेकिन जब आप युवा होते हैं और आपको सफलता मिलती है तो ऐसे में आप कुछ चीजों को छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं। आईपीएल के बाद जब मैं यहां आया तो सबकुछ अलग था। आप यहां खुद ही मोटिवेट होते हैं। जब आप रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों से मिलते हैं तो आप आगे की सोचते हैं, आप पीछे नहीं देखते हैं। मैं इस चीज का भी शुक्रगुजार हूं कि मैं जहां भी जाता हूं मुझे काफी सपोर्ट और प्यार मिलता है।’

गौरतलब हो कि आईपीएल 2024 में संजू सैमसन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उसी की बदौलत वर्ल्ड कप के लिए भारत की टी20 टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने 16 मैचों में 531 रन बनाए और अपनी टीम को प्लेऑफ तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now