Rohit Sharma and Virat Kohli: 5 जून को भारतीय टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सफर का आगाज करने उतरेगी। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। सफर के आगाज से पहले कई पूर्व क्रिकेटर और फैंस यह मांग कर चुके हैं कि भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप में पारी का आगाज रोहित शर्मा और विराट कोहली करें। दोनों टीम के दिग्गज बल्लेबाज हैं और अपनी बल्लेबाजी से किसी भी टीम के होश उड़ा सकते हैं।
हालांकि, काफी लोगों के मन में सवाल होगा कि इन दोनों ने पारी की शुरुआत कभी साथ में की है या नहीं। तो हम बता दें कि रोहित और कोहली ने सिर्फ एक ही बार टी20 इंटरनेशनल में पारी की शुरुआत की है।
कैसा है विराट कोहली और रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनरशिप रिकॉर्ड
साल 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले के दौरान इन दोनों ने पारी की शुरुआत की थी। मुकाबले में दोनों ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी और पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी निभाई थी। ये रन सिर्फ 9 ओवर में आए थे। टी20 इंटरनेशनल में यह इकलौता मौका था जब विराट कोहली और रोहित शर्मा एक साथ सलामी बल्लेबाजी करने उतरे थे।
इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने बल्ले से तूफान मचाते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली थी। रोहित ने 34 गेंद में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए थे। वहीं दूसरी ओर कोहली ने 52 गेंद में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 80 रन की पारी खेली थी।
गौरतलब हो कि आईपीएल 2024 के दौरान ही यह चर्चा तेज थी कि विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी करनी चाहिए। विराट ने हालिया सीजन में आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में 15 मैच में 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 741 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154.69 का रहा था।
विराट के आंकड़े बताते हैं कि क्यों उन्हें सलामी बल्लेबाजी करने के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में अगर कोहली पारी की शुरुआत करते हैं तो फिर युवा यशस्वी जायसवाल का पत्ता प्लेइंग XI से कट सकता है।