T20 World Cup 2024 Semi-final Qualification Scenario : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-2 में सेमीफाइनल की लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है। पहले से ही ये माना जा रहा था कि इस ग्रुप में अंतिम-4 के लिए काफी तगड़ा मुकाबला होगा और ऐसा ही कुछ होता हुआ दिख रहा है। वेस्टइंडीज ने यूएसए के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करके पूरा समीकरण ही पलट दिया है। अब कैरेबियाई टीम की इस जीत से दक्षिण अफ्रीका के ऊपर बड़ा खतरा मंडराने लगा है। उन्हें अगर सेमीफाइनल में जाना है तो फिर अपने आखिरी लीग मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को हर-हाल में हराना ही होगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 46वें मैच में वेस्टइंडीज ने यूएसए को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 128 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में कैरेबियाई टीम ने इस टार्गेट को 10.5 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जबरदस्त जीत के साथ कैरेबियाई टीम दूसरे नंबर पर आ गई है। सबसे खास बात उनका नेट रन रेट दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से भी अच्छा हो गया। दक्षिण अफ्रीका की टीम 2 मैचों में 2 जीत के साथ पहले और इंग्लैंड एक जीत के साथ तीसरे पायदान पर है।
वेस्टइंडीज की जीत से दक्षिण अफ्रीका की राह हुई मुश्किल
यूएसए के खिलाफ वेस्टइंडीज की बड़ी जीत ने सेमीफाइनल का पूरा समीकरण ही चेंज कर दिया है। अब अगर इंग्लैंड की टीम अपने आखिरी लीग मैच में यूएसए को बड़े अंतर से हरा देती है तो फिर वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मुकाबला नॉकआउट मैच बन जाएगा। इंग्लैंड अगर बड़ी जीत हासिल करती है तो फिर सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर लेंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच जो भी टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल में जाएगी। ऐसे में प्रोटियाज टीम के ऊपर खतरा है कि अगर वो इस मैच में हार गए तो फिर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएंगे।
दक्षिण अफ्रीका को अभी तक एक भी मैच में हार नहीं मिली है लेकिन अब टूर्नामेंट के अहम मौके पर उन्हें अगर हार मिली तो फिर वो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएंगे।