IND vs PAK : जसप्रीत बुमराह को पहला ओवर ना देने पर भड़के सुनील गावस्कर, विराट-रोहित का दिया उदाहरण

जसप्रीत बुमराह को तीसरे ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी गई थी
जसप्रीत बुमराह को तीसरे ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी गई थी

Jasprit Bumrah IND vs PAK: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है और टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बावजूद भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर खुश नजर नहीं आये और उन्होंने जसप्रीत बुमराह से पहला ओवर ना डलवाने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और विराट कोहली पारी की शुरुआत करते हैं, उसी तरह बुमराह को गेंदबाजी में शुरुआत करनी चाहिए।

न्यूयॉर्क में 9 जून को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को लो स्कोरिंग मैच में 6 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 19 ओवर में सिर्फ 119 का ही स्कोर बना पाई। लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम आसानी से मैच जीत लेगी लेकिन पूरे ओवर खेलकर सिर्फ 113 रन ही बना पाई।

सुनील गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह के इस्तेमाल पर उठाए सवाल

स्टार स्पोर्ट्स पर मुकाबले का रिव्यु करते हुए सुनील गावस्कर ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की लेकिन यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता था। उन्होंने कहा:

"भारतीय क्रिकेट में गेंदबाजों को बहुत कम ही श्रेय मिलता है। इसलिए यह देखना अच्छा था कि वे किस तरह से वापस आए। फिर मुझे लगा कि शायद बुमराह को पहला ओवर फेंकना चाहिए था, तीसरा ओवर नहीं। 12 डिलीवरी क्यों बर्बाद करें? इसे अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को दें। क्या आप रोहित शर्मा और विराट कोहली को पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कहेंगे? वे आपके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, इसलिए वे पहले और दूसरे पर बल्लेबाजी करते हैं। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को पहली गेंद फेंकने का मौका मिलता है अगर वह तेज गेंदबाज है। हालांकि भारत ने अपना जज्बा बनाए रखा और मैच जीता और यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है क्योंकि मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने आधे समय तक 57/1 होने के बावजूद अपना जज्बा खो दिया।"

गौरतलब हो कि छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी की शुरुआत अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के साथ की। हालांकि, ये दोनों ही गेंदबाज भारत को सफलता नहीं दिला पाए। वहीं, बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में मोहम्मद रिजवान को फंसा लिया था लेकिन शिवम दुबे ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया था।

इसके बावजूद बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और अपने चार ओवर के स्पेल में 14 रन देकर बाबर आज़म, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद के रूप में 3 बड़े विकेट हासिल किए। बुमराह को घातक गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now