5 बड़े रिकॉर्ड जो रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान अपने नाम किए 

रोहित शर्मा के लिए आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खास रहा
रोहित शर्मा के लिए आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खास रहा

Rohit Sharma 5 big records: 5 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आठवां मैच ग्रुप ए में शामिल भारत और आयरलैंड के बीच (IND vs IRE) न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 8 विकेट से एकतरफ़ा जीत हासिल की। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बेहतरीन कप्तानी और शानदार बल्लेबाजी भी देखने को मिली, जिसके चलते टीम ने जबरदस्त जीत के साथ इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की।

न्यूयॉर्क में खेले गए लो-स्कोरिंग मुकाबले में आयरलैंड की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में सिर्फ 96 रन बनाकर ही ऑलआउट गई। 97 के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 12.2 ओवर में ही 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस दौरान रोहित शर्मा ने 37 गेंद में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए, जिनमें से टॉप 5 का जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।

आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने ये 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए

1. इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के

रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ अपनी शानदार पारी के बीच 3 छक्के लगाए और इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के पूरे कर लिए। अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने यह कारनामा 473 मैचों में किया।

2. टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरे किए

रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ अपनी पारी के दौरान टी20 इंटरनेशनल करियर के 4000 रन भी पूरे किए।। इस मैच में 26 रन बनाते ही रोहित टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन के आंकड़े को हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले विराट कोहली (4038) और बाबर आजम (4023) ने ही ऐसा किया था।

3. भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल जीत

भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 इंटरनेशनल में 42वीं जीत दर्ज की। इस जीत के बाद रोहित अब भारत की ओर से इस फॉर्मेट में सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (72 मैचों में 41 जीत) को पीछे छोड़ दिया है।

4. टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे किए

रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ जैसे ही अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 37 रन बनाए, वैसे ही उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन का जादुई आंकड़ा पूरा कर लिया। अब वह भारत के विराट कोहली (1142 रन) और श्रीलंका के महेला जयवर्धने (1016 रन) के बाद टी20 वर्ल्ड कप में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

5. टी20 वर्ल्ड कप में रन चेज के दौरान अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान

रोहित शर्मा ने इस मैच में 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और 37 गेंद में 52* रन की नाबाद पारी खेलकर रिटायर हर्ट हो गए। इसी के साथ अब वह टी20 वर्ल्ड कप में रन चेज के दौरान अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उनसे पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने यह कारनामा नहीं किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now