T20 World Cup 2024 : 'आरोन जोंस को IPL का कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा',...धुआंधार बल्लेबाजी के बाद प्रतिक्रियाओं की बाढ़

आरोन जोंस को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
आरोन जोंस को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Twitter Reaction on Aaron Jones Inning : अमेरिका के दिग्गज बल्लेबाज आरोन जोंस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मैच में तहलका मचा दिया है। उन्होंने इस मैच में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर अकेले ही यूएसए को बड़ी जीत दिला दी। इसके बाद हर तरफ केवल उनकी ही चर्चा हो रही है। आरोन जोंस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें हो रही हैं।

आरोन जोंस ने कनाडा के खिलाफ मुकाबले में मात्र 22 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर यूएस की तरफ से सबसे तेज टी20 अर्धशतक का रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने मात्र 40 गेंद पर 4 चौके और 10 छक्के की मदद से नाबाद 94 रन बनाए। टी20 वर्ल्ड कप डेब्यू में किसी भी बल्लेबाज का ये दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

आरोन जोंस की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

आरोन जोंस की धुआंधार पारी के बाद ट्विटर पर उनको लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या-क्या कहा?

आरोन जोंस को क्या आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा? आप लोगों का क्या कहना है। उन्होंने काफी क्लीन हिटिंग की। इंडिया और पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें देखने के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं।
अगर आरोन जोंस भी यूएसए की दिलचस्पी क्रिकेट में नहीं जगा पाते हैं तो फिर कुछ भी...
आरोन जोंस सीएटल ऑर्कस के लिए खेलते हैं और टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच को अपनी धुआंधार पारी से उन्होंने रोशन कर दिया है। यूएसए ने ये साबित किया है कि क्यों वो बांग्लादेश को हराने में सक्षम रहे थे।
आरोन जोंस ने क्या जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने मात्र 22 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया, जिसमें 1 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उन्होंने इस मैच में यूएसए की वापसी कराई।
डलास में चारों तरफ छक्के लग रहे हैं।
यूएसए के बल्लेबाज आरोन जोंस बिना डरे खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
यूएसए ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में तीसरे सबसे बड़े रन चेज का पीछा किया। इस मैच ने टूर्नामेंट में नई तरह की एनर्जी ला दी है। ग्राउंड्स को देखते हुए कई सारे रिकॉर्ड अगले कुछ मैचों में टूट सकते हैं।
मुझे नहीं पता था कि रियान पराग भी वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं।
आरोन जोंस ने लाइफटाइम वाली इनिंग खेली है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications