USA vs IRE: कौन पड़ेगा किस पर भारी? पिच रिपोर्ट, मौसम, संभावित प्लेइंग 11 से लाइव स्ट्रीमिंग और हेड टू हेड रिकॉर्ड तक; जानें सबकुछ

 USA vs IRE का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है
USA vs IRE का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है

USA vs IRE, 30th Match Preview: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 30वां मुकाबला मेजबान अमेरिका और आयरलैंड के बीच फ्लोरिडा के मैदान पर खेला जायेगा। यूएसए अपने आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड को मात देकर सुपर-8 में क्वालीफाई करना चाहेगी। जबकि आयरलैंड टीम साख बचाने और अपने आपको टूर्नामेंट में जिन्दा रखने के लिए मैदान पर उतरेगी। हालांकि फ्लोरिडा में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते यह मुकाबला रद्द भी हो सकता है। यदि मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो कनाडा, पाकिस्तान और आयरलैंड तीनों ही टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएँगी और ग्रुप ए से भारत और यूएसए सुपर-8 में चली जाएँगी।

यूएसए और आयरलैंड के बीच अभी तक 2 ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। फ्लोरिडा के मैदान पर ही साल 2021 में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, जिसमें 1 मुकाबला अमेरिका ने जीता तो 1 आयरलैंड के नाम रहा। टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमों की भिड़ंत हो रही है।

संभावित एकादश

USA

स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, नितीश कुमार, शैडली वैन शल्कविक, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर, जेस्सी सिंह।

IRELAND

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोश लिटिल, बेन वाइट।

पिच और मौसम की जानकारी

फ्लोरिडा के लोडरहिल मैदान पर टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका बनाम नेपाल बारिश की भेंट चढ़ गया था। फ्लोरिडा के मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। ऐसे में एक हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के चलते आगामी मैच भी रद्द हो सकते हैं। फ्लोरिडा शहर में इस समय बाढ़ जैसे हालात है। पाकिस्तानी फैन्स नहीं चाहेंगे कि यूएसए और आयरलैंड के बीच मुकाबला रद्द हो। अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस रात 7:30 बजे होगा। मुकाबला रात 8:00 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications