USA vs PAK, 11th Match Preview: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हर एक दिन धमाकेदार मुकाबले खेले जा रहे हैं लेकिन कुछ टीम ऐसी है जिन्होंने अभी तक अपने अभियान की शुरुआत नहीं की है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम ने अभी तक टूर्नामेंट का एक भी मुकाबला नहीं खेला है। हालांकि पिछले वर्ल्ड कप कप की उपविजेता टीम पाकिस्तान आज मेजबान अमेरिका के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप का आगाज करेगी। डलास के ग्रैंड परेरा स्टेडियम यूएसए और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज रात 9 बजे से खेला जायेगा।
अमेरिका और पाकिस्तान के बीच पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जायेगा। यूएसए ने अपने पहले वर्ल्ड कप मुकाबले में कनाडा को मात देकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया था। दूसरी तरफ बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाई थी लेकिन पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में एक नई शुरुआत करना चाहेगी।
संभावित एकादश
USA
स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल, आरोन जोन्स, एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, नितीश कुमार, शैडली वैन शल्कविक, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर, जेस्सी सिंह।
Pakistan
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह।
पिच और मौसम की जानकारी
ग्रैंड परेरा ग्राउंड पर वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला हाई स्कोरिंग खेला गया जबकि दूसरे मुकाबले नेपाल और नीदरलैंड्स के बीच एक लो स्कोरिंग मैच देखने को मिला था। पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है लेकिन गेंदबाजों की सटीक लाइन लेंथ भी कारगार साबित हो सकती है। टी20 वर्ल्ड कप के इस मैच में भी बारिश की मार देखने को नहीं मिलेगी। मौसम विभाग अनुसार पूरे दिन धुप खिली रहेगी और काफी गर्मी देखने को मिल सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस रात 8:30 बजे होगा। मुकाबला रात 9:00 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।