USA के आरोन जोंस के कायल हुए रविचंद्रन अश्विन, धाकड़ बल्लेबाज की तारीफ में कही बड़ी बात

USA v Canada - ICC Men
आरोन जोंस शानदार फॉर्म में हैं

Ravichandran Ashwin praises Aaron Jones: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मैच मेजबान यूएसए और भारत के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। आज के मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, उसकी सुपर 8 में जगह पक्की हो जाएगी। इस मुकाबले में ज्यादातर लोग भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन यूएसए को हल्के में नहीं लिया जा सकता है, जिसने इस मुकाबले से पहले अपने पिछले दो मैचों में जीत दर्ज की और इस दौरान पाकिस्तान को भी हराया था।

दोनों टीमों की तुलना करके देखें तो भारत के पास ज्यादा बड़े सितारे मौजूद हैं लेकिन यूएसए के आरोन जोंस इस बात को लेकर बिलकुल चिंतित नहीं हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि भारत एक अच्छी टीम है लेकिन वह बड़े नामों के खिलाफ खेलने पर ध्यान नहीं देंगे। जोंस का साफ़ कहना था कि उनकी टीम इस मैच को उसी तरह खेलेगी, जैसे अभी तक खेलते आई है उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि सामने वाली टीम में स्टार खिलाड़ी हैं।

रविचंद्रन अश्विन ने की आरोन जोंस की तारीफ

भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वाड से बाहर अनुभवी रविचंद्रन अश्विन भी काफी करीब से टूर्नामेंट को फॉलो कर रहे हैं और उन्हें यूएसए के विस्फोटक बल्लेबाज आरोन जोंस की जीतने की भूख और रवैया पसंद आया है। अश्विन ने एक ट्वीट के माध्यम से जोंस की तारीफ में लिखा,

"एक खिलाड़ी की प्रतिस्पर्धा करने और सर्वश्रेष्ठ बनने की भूख उसके इस रवैये को सामने लाती है और हमें इसकी प्रशंसा करनी चाहिए।"

आरोन जोंस ने यूएसए की दोनों जीत में बल्ले से जबरदस्त योगदान दिया है और भारत के खिलाफ भी उनका इरादा अपनी शानदार लय को जारी रखने का होगा।

यूएसए की जीत से पाकिस्तान को होगा नुकसान

मेजबान यूएसए 2 मैच में 4 अंक लेकर ग्रुप ए में पहले स्थान पर है और उसके अगले दो मैच भारत एवं आयरलैंड से हैं। भारत के खिलाफ अगर यूएसए को जीत मिली तो उसका सुपर 8 में स्थान पक्का हो जाएगा, जबकि पाकिस्तान का सफर लगभग समाप्त हो जाएगा। पाकिस्तान के 3 मैच में सिर्फ 2 अंक हैं और उसे अपने अगले मैच में बड़ी जीत के साथ-साथ यूएसए के अगले दो मैच में क्रमशः भारत और आयरलैंड की जीत की दुआ करनी होगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now