Virat Kohl will miss team india warm up match : टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच से बाहर हो सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबला खेलना है और विराट कोहली इसमें खेलते हुए नहीं नजर आएंगे।
दरअसल विराट कोहली अभी तक टीम इंडिया के साथ यूएसए नहीं पहुंचे हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का पहला बैच शनिवार को ही यूएसए के लिए रवाना हो गया लेकिन विराट कोहली टीम के साथ नहीं गए। उनके 30 मई को यूएसए रवाना होने की उम्मीद जताई जा रही है और इसी वजह से वो बांग्लादेश के खिलाफ पहला वॉर्म-अप मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
विराट कोहली 30 मई की सुबह न्युयॉर्क रवाना होंगे - रिपोर्ट
विराट कोहली के अलावा संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या भी बाद में टीम को ज्वॉइन करेंगे। संजू सैमसन ने इस बारे में बीसीसीआई को पहले ही बता दिया था। विराट कोहली ने भी अपने लेट ज्वॉइन करने के बारे में पहले से ही जानकारी दे दी थी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक
विराट कोहली ने काफी पहले ही हमें बता दिया था कि वो टीम को लेट ज्वॉइन करने वाले हैं। इसी वजह से बीसीसीआई ने उनके वीजा अप्वॉइंटमेंट को बाद की तारीख के लिए रखा था। विराट कोहली के 30 मई की सुबह न्युयॉर्क के लिए रवाना होने की उम्मीद है। बीसीसीआई ने उनके रिक्वेस्ट को मान लिया है।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का पहला दल शनिवार को न्यूयॉर्क रवाना हो गया। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह समेत कई अन्य खिलाड़ी नजर आए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज नजर आए। वहीं, हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ सपोर्ट स्टाफ के भी कुछ सदस्य टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ वर्ल्ड कप के लिए रवाना हुए।
भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी लेकिन उससे पहले उसे 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ अपना एकमात्र अभ्यास मैच भी खेलना है। ऐसे में सभी खिलाड़ी समय पर पहुंचकर अपनी तैयारियों को मजबूत करना चाहेंगे।