Watch Video: स्कॉटलैंड के बल्लेबाज का जोरदार शॉट, तूफानी छक्के से सोलर पैनल को तोड़ा 

Neeraj
माइकल जोंस के छक्के से सोलर पैनल का हुआ बुरा हाल (Photo: ICC)
माइकल जोंस के छक्के से सोलर पैनल का हुआ बुरा हाल (Photo: ICC)

Micheal Jones six damage solar panel: टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण का छठा मैच इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेला जा रहा है। ब्रिजटाउन में हो रहे इस मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। ओपनिंग बल्लेबाज माइकल जोंस ने क्रिस जॉर्डन के खिलाफ घातक बल्लेबाजी करते हुए, एक जोरदार शॉट खेला। उनके इस बड़े छक्के से स्टेडियम की छत के ऊपर लगा सोलर पैनल भी टूट गया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह वाकया स्कॉटलैंड की पारी के छठे ओवर में देखने को मिला, जिसे इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने किया। इस ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने शॉर्ट फेंकी, जिसे जोंस ने पहले ही परख लिया था और गेंद को अच्छे से पिक करते हुए शानदार पुल शॉट लगाया। बल्ले से गेंद का संपर्क इतना अच्छा हुआ कि गेंद स्टेडियम पर लगे सोलर पैनल पर जाकर गिरी, जिससे वो टूट भी गया।

जोंस के साथ उनके ओपनिंग पार्टनर जॉर्ज मुन्से ने भी कई आकर्षक शॉट्स लगाए। हालांकि, बारिश का खलल पड़ने की वजह से फैंस को इनकी बल्लेबाजी का पूरी तरफ से लुत्फ उठाने का मौका नहीं मिला। सातवें ओवर की शुरुआत के बाद बारिश ने एक बार फिर दस्तक दी और खेल काफी देर तक रुका रहा। इसके बाद जब मैच शुरू हुआ, तो समय की कमी को देखते हुए अंपायरयों ने फैसला लिया कि दोनों टीमों के बीच 10-10 ओवर का मैच होगा।

बारिश के कारण मुकाबला हुआ रद्द

स्कॉटलैंड ने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी और 10 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 90 रन बनाए। इंग्लैंड को DLS के तहत जीत के लिए 10 ओवर में 109 का टारगेट मिला। लेकिन इंग्लैंड की पारी शुरू होने से पहले फिर बारिश शुरू हो गई और अंत में मैच रद्द कर दिया गया। इस दौरान इंग्लैंड और स्कॉटलैंड को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।

जोंस और मुन्से ने अपनी पारी की दौरान एक बड़ा कारनामा किया और पहले विकेट के लिए 90 रन की अविजित साझेदारी निभाई। यह टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के लिए पहले विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी है। स्कॉटलैंड के फैंस चाहेंगे कि टूर्नामेंट में आगे भी इन दोनों का फॉर्म ऐसे ही जारी रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now