'खुदा का वास्ता है...' - शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम से की खास गुजारिश; Watch Video

Neeraj
पाकिस्तान का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी खराब है (Photo: ICC and Shoaib AKhtar X)
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम से खास गुजारिश की है (Photo: ICC and Shoaib AKhtar X)

Shoaib Akhtar special request Pakistan Team: टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में हो रहा है। आज टूर्नामेंट का हाई-वोल्टेज मैच भारत बनाम पाकिस्तान खेला जाना है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच को लेकर दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित हैं। वहीं, इस महामुकाबले से पहले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम से एक खास गुजारिश की है।

अपने रिकॉर्ड बनाने के लिए नहीं देश के लिए खेलो- शोएब अख्तर

पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों पर अक्सर आरोप लगते रहे हैं कि उनके बड़े खिलाड़ी अपने रिकॉर्ड बनाने के लिए खेलते हैं, फिर चाहे टीम को हार का ही क्यों ना सामना करना पड़े। बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान का नाम भी इसमें शामिल है।

इसी मुद्दे के बारे में बात करते हुए अख्तर ने एक्स पर साझा किए वीडियो में कहा, 'आज अपने लिए नहीं देश के लिए खेलें। अपने निजी रिकॉर्ड के लिए ना खेलें, इसे कोई याद नहीं रखता। लोगों को मेरी कोलकाता की विकेट याद है, 2009 टी20 वर्ल्ड कप याद है, चैंपियंस ट्रॉफी याद है। आपने जो पाकिस्तान को मैच जिताए होते हैं, लोग वो याद रखते हैं। आज एक-दूसरे के लिए खेलना, पाकिस्तान के लिए खेलना। पाकिस्तान के मनोबल के लिए खेलना। पूरा पाकिस्तान आपकी तरफ देख रहा है। लड़कर खेलो मैं आपके साथ हूँ।'

आप भी दखें यह वीडियो:

गौरतलब हो कि शोएब अख्तर इस टूर्नामेंट को बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट कवर कर रहे हैं और मुकाबलों से जुड़ी अपनी राय रखते हैं।

यूएसए के खिलाफ पाकिस्तान को मिली थी करारी शिकस्त

बाबर आज़म की अगुवाई वाली टीम ने टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज यूएसए के खिलाफ खेलते हुए किया था। डलास में खेले गए उस मैच में पाकिस्तान को सुपर ओवर में यूएसए ने करारी शिकस्त दी थी, जिसके बाद से पाकिस्तान टीम की हर जगह आलोचना हो रही है। फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी नाराज हैं।

अगर आज के मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ता है तो बाबर आज़म एंड कंपनी पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now