T20 World Cup IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण का आज सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। यह मैच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पिछली बार 2022 में भिड़ीं थी, जिसमें टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर 4 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी। आज खेले जाने वाले मैच से पहले रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत ने उस जीत को याद किया, जिसका वीडियो आईसीसी ने साझा किया है।
हमारी जीत के चांस सिर्फ 2 से 3 प्रतिशत थे- सूर्यकुमार यादव
इस मुकाबले के बारे में रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा कि शुरुआत में बल्ले से हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं था। एक के बाद एक हमने चार विकेट खो दिए थे और हम मुश्किल में नजर आ रहे थे। इसके बाद विराट और हार्दिक के बीच एक अच्छी पार्टनरशिप हुई। मैं काफी भावुक इंसान हूं। मैं मैच को लाइव नहीं देखा रहा था और चेंजिंग रूम में बैठा था। हालांकि, आखिरी ओवर को मैंने लाइव देखा और उस ऐतिहासिक लम्हे को एन्जॉय किया था।
सूर्या ने कहा कि 4 विकेट गिरे तो मैं डगआउट में बैठा था और जब मैंने स्क्रीन पर देखा तो उसमें दिखा रहा था कि हमारी जीत के चांस 2 से 3 प्रतिशत हैं। विराट और हार्दिक की पार्टनशिप अच्छी हो रही थी, लेकिन अभी हमारी जीत की पूरी संभावना नहीं थी। लेकिन जब हम जीते तो ओह माय गॉड। वहीं, ऋषभ पंत ने कहा कि यह अद्भुत था इसका वर्णन करने के लिए कोई शब्द नहीं है।
विराट कोहली ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी थी जीत
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी और 31 के स्कोर पर 4 बल्लेबाजी पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर मोर्चा संभाला था और पांचवें विकेट के लिए 103 रन की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई थी।
पांड्या 40 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।