3 पाकिस्तानी खिलाड़ी जिनके ऊपर भारत के खिलाफ महामुकाबले में बढ़िया प्रदर्शन करने का सबसे ज्यादा दबाव होगा 

Neeraj
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच न्यूयॉर्क में खेला जाना है (Photo: ICC)
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच न्यूयॉर्क में खेला जाना है (Photo: ICC)

IND vs PAK T20 World Cup: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना सफर का आगाज यूएसए के खिलाफ खेलते हुए किया था, जिसमें उसे सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद उसके सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें को भी झटका लगा है। अब पाकिस्तान को अपने अगले मैच में भारत से चुनौती मिलेगी, जिसे उसने टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए 7 में से सिर्फ 1 मैच में हराया है।

इस रिकॉर्ड को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में पाकिस्तान की टीम कितने ज्यादा दबाव में होगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिनके ऊपर भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का सबसे ज्यादा दबाव होगा।

ये 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी जिनके ऊपर भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने का सबसे ज्यादा दबाव होगा

3. मोहम्मद रिज़वान

मोहम्मद रिज़वान (Photo: ICC)
मोहम्मद रिज़वान (Photo: ICC)

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले इस मैच में टीम और फैंस को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी।

यूएसए के खिलाफ रिज़वान का बल्ला शांत रहा था। आयरलैंड के हुई टी20 सीरीज में रिज़वान का प्रदर्शन अच्छा रहा था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वह संघर्ष करते दिखे थे। अब देखने वाली बात होगी कि न्यूयॉर्क की उछाल वाली पिच पर रिज़वान कैसा प्रदर्शन करते हैं।

2. हारिस रऊफ

डलास में हारिस रऊफ यूएसए के बल्लेबाजों के सामने एकदम बेअसर दिखे थे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 37 रन खर्च करते सिर्फ एक विकेट लिया था। उस मैच में रऊफ अंतिम ओवर में काफी महंगे रहे थे, जिसके चलते मैच सुपर ओवर तक पहुंचा था और यूएसए ने पाकिस्तान को पटखनी दी थी। अब रऊफ के ऊपर इस प्रदर्शन की भरपाई करने के लिए भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा।

1. बाबर आज़म

बाबर आज़म बल्लेबाजी के दौरान (Photo: ICC)
बाबर आज़म बल्लेबाजी के दौरान (Photo: ICC)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को न केवल अपनी कप्तानी के लिए बल्कि यूएसए के खिलाफ खेली गई अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 43 गेंद का सामना करते हुए 44 रन बनाए थे।

हालांकि, उनकी पारी की ही बदौलत पाकिस्तान टीम चुनौतीपूर्ण टारगेट का खड़ा कर पाने में सफल हो पाई थी। अब भारत के खिलाफ बाबर के ऊपर तेज और अच्छी पारी खेलने का दबाव होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now