IND vs PAK Match 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आज हाई-वोल्टेज मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है, जिसका तमाम क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार था। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान से हमेशा ही भारी रहा है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तानी टीम सिर्फ एक बार मेन इन ब्लू को मात देने में सफल रही है।
2021 में पाकिस्तान ने भारत को चटाई थी धूल
पाकिस्तान ने यह कारनामा 2021 टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आज़म की अगुवाई में किया था। टूर्नामेंट के 16वें मैच में दोनों टीमों की टक्कर हुई थी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी।
पहले ही ओवर में रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। शाहीन अफरीदी ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया था। इसके बाद अफरीदी ने तीसरे ओवर में केएल राहुल को बोल्ड करके पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई थी। वहीं, 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव भी फ्लॉप रहे। इस तरह 31 के स्कोर तक टीम इंडिया के तीन प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
इसके बाद विराट कोहली ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी हुई थी। इसके बाद पंत 30 गेंद पर 39 रन बनाकर चलते बने। वहीं, किंग कोहली ने 49 गेंद में 59 रन की अहम पारी खेली थी। इनकी पारियों की मदद से मेन इन ब्लू 151/7 का स्कोर खड़ा करने में सफल रही थी।
दूसरी तरफ, पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे थे, जिन्होनें 4 ओवर के स्पेल में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।
इसके बाद भारतीय फैंस की सारी उम्मीदें गेंदबाजों से थीं कि वही कुछ कमाल करेंगे। हालांकि, ऐसा कुछ हुआ नहीं। बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया। रिज़वान ने 55 गेंद में नाबाद 79 रन बनाए, जबकि बाबर ने 52 गेंद में नाबाद 68 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने इस टारगेट को 18वें में पूरा कर लिया था और भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।