पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी ने पास किया फिटनेस टेस्ट, भारत के खेमे में बढ़ी हलचल

इमाद वसीम की इंजरी को लेकर आया बड़ा अपडेट (Photo: ICC)
इमाद वसीम की इंजरी को लेकर आया बड़ा अपडेट (Photo: ICC)

Imad Wasim IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 19वां मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पाकिस्तान टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई। दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वह इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम की प्लेइंग XI का हिस्सा बनने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Ad
Ad

बता दें कि इमाद वसीम स्ट्रेन इंजरी से परेशान चल रहे थे और इसी वजह से उन्होंने यूएसए के खिलाफ पहला मुकाबला भी नहीं खेला था। उस मैच में यूएसए ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में अब पाकिस्तान को सुपर-8 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए हर हाल में भारत के खिलाफ मैच को जीतना होगा। एक हार उसे टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर लाकर खड़ा कर देगी। ऐसे में इमाद वसीम की मौजूदगी से टीम और भी मजबूत हो जाएगी।

इमाद वसीम ने पास किया फिटनेस टेस्ट

बाएं हाथ के ऑलराउंडर के पास टी20 फॉर्मेट में खेलने का अच्छा अनुभव है और उनका हालिया फॉर्म भी शानदार रहा है। इमाद गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखाने में माहिर हैं। साइड स्ट्रेन इंजरी के चलते इमाद के टूर्नामेंट से बाहर होने की रिपोर्ट भी सामने आ रही थी, लेकिन उन्होंने दवाओं और इंजेक्शन की मदद से भारत के विरुद्ध होने वाले मैच के लिए अपना फिटनेस टेस्ट पास करने में सफलता हासिल की। हालांकि, इस मैच के बाद वह खेलना जारी रखेंगे या वापस पाकिस्तान जाएंगे, इसे लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है।

संन्यास से वापसी करने के बाद इमाद वसीम खेल रहे हैं

टी20 वर्ल्ड कप इमाद वसीम ने कुछ महीनों पहले ही संन्यास से वापस आकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खुद को चयन के लिए उपलब्ध बताया था। इसके बाद ही पीसीबी ने उन्हें स्क्वाड में जगह दी थी। ऐसे में अगर वह बिना कोई मैच खेले टूर्नामेंट से बाहर हो जाते तो इससे ऑलराउंडर खिलाड़ी को काफी निराशा होती। अब देखने वाली बात होगी कि क्या इमाद भारत के खिलाफ कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications