T20 World Cup 2024: पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीत दर्ज करने में वेस्टइंडीज की हालत हुई ख़राब, कम लक्ष्य के बावजूद मुकाबले का रोमांचक अंत

पापुआ न्यू गिनी ने वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर दी
पापुआ न्यू गिनी ने वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर दी

West Indies vs Papua New Guinea: गुयाना में खेले गए आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे मुकाबले में ग्रुप सी में शामिल वेस्टइंडीज ने अपने अभियान की जीत के साथ शुरुआत की और पापुआ न्यू गिनी को 6 गेंद शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम ने 20 ओवर में 136/8 का स्कोर बनाया था, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 19 ओवर में 137/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज के रोस्टन चेस (27 गेंद में 42* रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत ख़राब रही और टीम ने सिर्फ 50 के स्कोर तक अपने 4 प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। टोनी उरा (2) और लेगा सियाका (1) सस्ते में निपट गए। वहीं, कप्तान असद वाला ने 22 गेंद में 21 रन की धीमी पारी खेली। हिरी हिरी (2) के रूप में टीम ने नौवें ओवर में अपना चौथा विकेट गंवाया। यहां से सेसे बाऊ ने मोर्चा संभाला और चार्ल्स अमिनी के साथ मिलकर स्कोर को 100 के करीब ले गए। इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी हुई।

अमिनी ने 14 गेंद में 12 रन बनाए और 15वें ओवर में 94 के स्कोर पर आंद्रे रसेल के टी20 इंटरनेशनल करियर का 50वां शिकार बने। वहीं, बाऊ ने अर्धशतक पूरा किया और टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले पापुआ न्यू गिनी के दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने 43 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली। 98 के स्कोर पर बाऊ के आउट होने के बाद निचले क्रम से किप्लिन डोरिगा ने 18 गेंद में नाबाद 27 रन बनाए, जिसकी वजह से टीम 130 पार का स्कोर बनाने में सफल रही। वेस्टइंडीज की तरफ से आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट लिए।

वेस्टइंडीज की पारी भी लड़खड़ाई

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने दूसरे ही ओवर में ओपनर जॉनसन चार्ल्स (0) का विकेट गंवा दिया। इसी ओवर में निकोलस पूरन भी आउट हो सकते थे लेकिन पीएनजी ने एलबीडबल्यू अपील करने के बाद डीआरएस नहीं लिया और बड़ी गलती कर दी। ब्रेंडन किंग (34) एक छोर से चौकों में डील कर रहे थे। वहीं, पूरन ने भी कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन 61 के स्कोर पर 27 रन बनाकर चलते बने। यहां से विकेटों का पतन शुरू हुआ और देखते ही देखते स्कोर 97/5 हो गया। ऐसा लगा कि एक उलटफेर देखने को मिल सकता है।

रोस्टन चेस ने अपनी टीम को दिलाई जीत

हालांकि, रोस्टन चेस ने एक छोर से मामला संभाला हुआ था और आंद्रे रसेल के साथ 18 गेंद में 40 रन की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को एक ओवर शेष रहते ही जीत की दहलीज तक ले गए। चेस ने 27 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, रसेल ने 9 गेंद में नाबाद 15 रन बनाए। पापुआ न्यू गिनी की तरफ से असद वाला ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now