WI vs ENG: इंग्लैंड की चुनौती के लिए वेस्टइंडीज तैयार, कड़ी टक्कर से पहले कैरेबियाई कप्तान ने भरी हुंकार

West Indies v England - 3rd T20I
रोवमैन पॉवेल ने भरी हुंकार

Rovman Powell on WI vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने दूसरे चरण में पहुंच गया है। वर्ल्ड कप में आज से सुपर 8 की जंग शुरू होने वाली है। सुपर 8 में आज पहला मुकाबला मेजबान अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले के बाद दूसरा बड़ा मुकाबला मेजबान वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होगा। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला 20 जून को सैंट लुसिया में खेला जाएगा। मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारियां की है। इन्हीं तैयारियों के बीच कैरेबियाई टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ सुपर 8 की चुनौती के लिए वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह से तैयार है।

इंग्लैंड से टक्कर के लिए वेस्टइंडीज तैयार

इंग्लैंड के खिलाफ सुपर 8 की जंग से पहले प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे रोवमैन पॉवेल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यहां की परिस्थितियां काफी अच्छी है। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी है गेंदबाजी के लिए अच्छी है। जिससे यहां अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा। जब आप इंग्लिश क्रिकेट टीम को देखते हैं तो वह डिफेंडिंग चैंपियन हैं और वह बहुत अच्छी टीम हैं। इसलिए हमें बस बैठकर उनके खिलाफ योजनाएं बनानी है और देखना है कि वह योजनाएं उनके खिलाफ कैसे काम कर सकती हैं।‘

पॉवेल ने मैच को लेकर आगे कहा, ‘हम अक्सर इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं। हम उनके साथ हर साल खेलते हैं। इसलिए वे हमारे बारे में बहुत कुछ जानते हैं हम उनके बारे में बहुत कुछ जानते हैं। बात बस इतनी है कि जब आप मैच के दिन खेल रहे होते हैं तो जो भी टीम टॉप पर होती है उसे जितना हो सके लंबे समय तक टॉप पर हने रहना होता है।’

वेस्टइंडीज की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक कमाल की फॉर्म में चल रही है। ग्रुप स्टेज में वेस्टइंडीज की टीम ने चारों मुकाबले अपने नाम किए थे। ऐसे में कैरेबियाई टीम अपने इस लय को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भी बरकरार रखना चाहेगी। आपको बता दें कि कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की दोनों टीम दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications